भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार में हो रहा चौमुखी विकास। कोठरी

डोईवाला 18 जून (राजेंद्र वर्मा):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल पूरे होने पर के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में डोईवाला मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा की अध्यक्षता और मंडल महामंत्री मनमोहन नौटियाल के संचालन में शक्तिकेन्द्र जोलीग्रान्ट प्रथम के बूथ नंबर 107 वार्ड नंबर 7 के कोठारी मोहल्ला में शक्तिकेन्द्र संयोजक सभासद राजेश भट्ट के निवास स्थान पर चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में भाजपा की प्रदेश का करने के सदस्य सरिता जोशी, डोईवाला मंडल महामंत्री मनमोहन नौटियाल, आदेश पंवार, बूथ अध्यक्ष पी. श्याम, प्रभुलाल, मंजू थापा कै. मान सिंह, प्रभु दत्त उनियाल,किशोर सिंह नेगी, रजनी, सरोप सिह, गुड्डी गेविन्द लाल,कौशल्या भोला नाथ संगीता,अनिता, उत्तमसिंह,अमीता,युद्धवीर, शान्ति, संजय जोशी,जबर सिंह,पूजा प्रताप सिंह राणा, गुड्डी, राजेन्द्र भण्डारी शान्ति चौहान, पुष्पा,प्रीती,सुमन रीता ठाकुर,चमनी देवी,सरस्वती देवी, संध्या सोमवती,रेखा,मधु,रीता व वार्ड की समस्त जनता और मातृशक्ति उपस्थित रही।
Verma doi