Blog

कांग्रेस ने पहलगाम में निर्दोषों पर किए गए आतंकी हमले के विरोध में फूका पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला।

निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा। उनियाल

खबर को सुनें

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
भानियावाला तिराहे पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रसाद के नेतृत्व मे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में निर्दोषों पर किए गए आतंकी हमले के विरोध में भानियावाला तिराहे पर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। कहा कि यह अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय है। केंद्र सरकार को इस हृदयविदारक कृत्य का करारा जवाब देना चाहिए । पाकिस्तान द्वारा इन आतंकियों को पनपाया जा रहा है । जिसका करारा जवाब पाकिस्तान को दिया जाना चाहिये।
कांग्रेस कमेटी भानियावाला ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रसाद ने कहा कि आतंकी हमला एक क्रूर, वीभत्स और कायराना कृत्य है। हमारी बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए यह कोई सभ्य समाज नहीं कर सकता है । आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ।
डोईवाला कांग्रेस नगर अध्य्क्ष करतार नेगी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा की गईं कायराना हरकत का जवाब भारत सरकार को तुरंत देना चाहिए । हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है वो इसका बदला लेंगे ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, नगर अध्यक्ष करतार नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज नेगी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रसाद , कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी, आरिफ अली, राहुल आर्य ,अमित सैनी, शुभम काम्बोज, महेश लोधी ,बलविंदर, अफसाना अंसारी, स्वतंत्र बिष्ट, कमल अरोड़ा , मोहम्मद राजा, साजिद अली, मोहम्मद नसीम, नसीब मलिक, मुमताज़ अली, शाद अली, त्रिलोक रावत, भगवत कुमार, इसतकार मोहम्मद जमाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button