गाँव की समस्याओं को हल करने निकलीं 24 साल की मनीषा तिवारी , प्रधान बनने की ठानी।

डोईवाला 8 जुलाई राजेंद्र वर्मा):
पंचायत चुनाव में जहां एक ओर परिपक्व राजनैतिक अनुभव वाले उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं अब युवा पीढ़ी भी ग्रामीण नेतृत्व की बागडोर संभालने को तैयार दिख रही है। रायपुर विकासखंड के नाहीकला गाँव की 24 वर्षीय मनीषा तिवारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सभी को चौंका दिया है।
एम०ए० समाजशास्त्र की पढ़ाई पूरी कर चुकी मनीषा का कहना है कि वह बचपन से ही अपने गाँव की समस्याओं को बहुत करीब से देखती रही हैं और अब उन्हें हल करने के लिए आगे आना चाहती हैं। मनीषा कहती हैं, “मेरे गाँव की युवा शक्ति, महिलाओं की भागीदारी और पारदर्शिता के साथ विकास मेरी प्राथमिकता है। मैं सिर्फ प्रधान नहीं, एक उत्तरदायी बहन और बेटी बनकर गाँव की सेवा करना चाहती हूँ।”
पलायन,गांव की गलियों, जल निकासी,सड़क, महिला स्वावलंबन, और शिक्षा जैसे मुद्दे मनीषा के चुनावी एजेंडे में प्रमुख रूप से शामिल हैं। वह कहती हैं कि राजनीति को सेवा का माध्यम मानकर वे यह जिम्मेदारी निभाना चाहती हैं, न कि केवल सत्ता पाने का जरिया।
स्थानीय लोग मनीषा की इस पहल को नई सोच और सशक्त युवा नेतृत्व के रूप में देख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक पढ़ी-लिखी और प्रतिबद्ध युवा के सामने आने से पंचायत में बदलाव की उम्मीद बढ़ी है।
मनीषा की यह पहल इस बात का प्रमाण है कि अब गाँवों में भी युवा नेतृत्व की एक नई लहर चल पड़ी है, जो न सिर्फ बदलाव चाहती है, बल्कि उसे जमीन पर उतारने के लिए भी तैयार है।
Verma doi