Doiwala newsउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशसामाजिक

गैस रिफलिंग के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग बाईक भी जलकर हुई ख़ाक।

आनन फानन में गैस वर्करों ने कमरे में रखें आधा दर्जन गैस सिलेंडर बाहर निकाल दिए टला बड़ा हादसा।

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र): डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भानियावाला विस्थापित क्षेत्र में किराये के मकान में गैस वर्करों के द्वारा की जा रही गैस रिफलिंग के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग समीप खड़ी बाइक भी जलकर खाक हो गई। जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में गैस वर्करों ने कमरे में रखें आधा दर्जन गैस सिलेंडर बाहर निकले। जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से पूछे जाने पर छोटा मामला बताया गया है। डोईवाला क्षेत्र के आसपास गैस रिफलिंग का धंधा जमकर हो रहा है। जिसकी वजह से उपभोगताओं को तो चूना लग ही रहा है। साथ ही यह धंधा हादसे का भी सबब बन चुका है।

ताजा मामला डोईवाला के भानियावाला विस्थापित क्षेत्र का है, जहां किराये के मकान में रह रहे, गैस वर्करों द्वारा गैस रिफलिंग के दौरान अचानक कमरे में आग लग गयी, और कमरे में रखे गैस सिलेंडर के साथ बाईक जलकर स्वाहा हो गयी। गनीमत रही कि कमरे में रखें दर्जनभर सिलेंडर गैस वर्करों ने बहुत निकाल लिए। जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों की माने तो गैस माफिया लंबे समय से विस्थापित इण्डेन गैस एजेंसी से सिलेंडर लाकर उन्हें किराये के मकान में रिफिल करते हैं। जिसके बाद उपभोगताओं को आधे अधूरे भरे सिलेंडर सप्लाई किये जाते हैं। जिसको लेकर प्रशासन व गैस एजेंसी संचालकों पर भी सवाल खड़े होते हैं। वहीं आज हुई आगजनी की घटना को लेकर आसपास रहने वाले लोग दहसत में है। ओर गैस रिफिलिंग को पूरी तरह बंद करने की मांग की है। ताकि दोबारा इस तरह के हादसों से बचा जा सके। पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल ने कहा कि भानियावाला के विस्थापित क्षेत्र में घटी घटना का मामला सामने आया है जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button