स्वामी विवेकानंद जी का जीवन पूरे विश्व के लिए है आदर्श।

डोईवाला 4 जुलाई (राजेंद्र वर्मा):
स्वामी विवेकानंद की 123 वी पुण्यतिथि के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन पूरे विश्व के लिए आदर्श है, जिन्होंने 39 वर्ष की अल्पायु में इस संसार को छोड़ने के बाद वह ज्ञान दिया जो आज हम सभी के लिए प्रेरणा पुंज की तरह है। छात्र-छात्राओं को लक्ष्यगामी बनकर सफलता के मार्ग पर अग्रसर होना चाहिए। विवेकानंद जी के विचार विद्यार्थियों के जीवन को परिवर्तित कर सकते हैं। वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता ने विस्तार से आध्यात्मिक संत स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, ओमप्रकाश काला, विवेक बधानी,अवधेश सेमवाल, साक्षी सुंदरियाल, सुदेश सहगल, तेजवीर सिंह, राधा गुप्ता, किरण बिष्ट, चारू वर्मा, ,रानू शर्मा, श्यामानंद, राजीव कंडवाल, अर्चना पाल, मोनिका,अनीता बलोदी आशुतोष डबराल, मयंक शर्मा, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इससे पूर्व विद्यालय परिवार के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प चढ़कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
Verma doi