जम्मू कश्मीर के पंचायत सचिवो का दल पहुंचा रानीपोखरी पंचायती व्यवस्था से हुआ रूबरू।
जम्मू कश्मीर के 115 नवनियुक्त पंचायत सचिवों का एक दल पहुंचा रानीपोखरी।

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
उत्तराखंड की पंचायत व्यवस्था के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों को देखने के लिए डोईवाला विधानसभा अंतर्गत रानीपोखरी पंचायत में जम्मू कश्मीर के 115 नवनियुक्त पंचायत सचिवों का एक दल पहुंचा। रानीपोखरी प्रशासक सुधीर रतूड़ी ने जम्मू कश्मीर से आए सभी पंचायत सचिवों के प्रतिनिधि मंडल का उत्तराखंड संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया। इस दौरान पंचायत सचिवों ने रानीपोखरी पंचायती गतिविधियों और पंचायत में हो रहे विकास कार्यों से रूबरू हुए। जम्मू कश्मीर के नोडल अधिकारी रवि कुमार ने बताया उत्तराखंड सरकार ने पंचायती राज एक्ट को सीखने के लिए बेहतर इंतजाम किए हुए हैं और उत्तराखंड सरकार का आभार जताते हैं जिनके जरिए से उत्तराखंड घूमकर यहां के पंचायत एक्ट योजना के साथ-साथ साफ सफाई व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की! वह अपने-अपने क्षेत्र में इस प्रकार की विकास कार्यों और व्यवस्थाओं को अमल में लाने का काम करेंगे! प्रशासक सुधीर रतूडी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आए हुए पंचायत सचिवों को दल को स्थानीय उत्पादकों उत्तरा स्टेट एंपोरियम, ग्रामीण हाट बाजार, उत्तराखंड की संस्कृति और पंचायत में विकास कार्यों के बारे अवगत कराया! इस मौके पर हर्षा, मिश्वा, प्रिया भगत, साक्षी, प्रिया शर्मा,सुरभि, तबस्सुम, तानिया महाजन आदि मौजूद रहे। verma doi