ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सांची अग्रवाल ने आमजन को मौलिक अधिकारों एवं क्रतव्यो की दी जानकारी।
नगर पालिका डोईवाला में एक विधिक साक्षरता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशन में सचिव/सिविल जज (जुडिशियल मजिस्ट्रेट) डोईवाला सांची अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार, डोईवाला में एक विधिक साक्षरता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
शिविर में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
शिविर का शुभारम्भ नगर पालिका प्रशासन द्वारा न्यायाधीश महोदया को बुके भेंट कर किया गया, जिसके पश्चात कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गयी।
कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के PLV सुभाष तिवाड़ी द्वारा किया गया। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन के हित में प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं, परामर्श, सहायता, टोल-फ्री हेल्पलाइन एवं लाभकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे इन जनहितकारी सेवाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाकर कानूनी जागरूकता का प्रसार करें।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण एवं उपलब्धि जुडिशियल मजिस्ट्रेट महोदया द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर प्रतिभागियों को प्रदान किया गया अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शन रहा। न्यायाधीश महोदया ने संविधान के भाग-3 (मौलिक अधिकार) के अंतर्गत प्रदत्त सभी अधिकारों की
एक-एक कर सरल उदाहरणों सहित विस्तृत व्याख्या की।
इन अधिकारों की रक्षा हेतु गठित संवैधानिक संस्थाओं, उनके कार्यों एवं कर्तव्यों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
मौलिक अधिकारों के उल्लंघन की स्थिति में उपलब्ध संवैधानिक उपचारों की जानकारी दी।
साथ ही प्रत्येक नागरिक द्वारा निभाए जाने वाले मौलिक कर्तव्यों पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए नागरिकों की सामाजिक एवं संवैधानिक जिम्मेदारी पर बल दिया। न्यायाधीश महोदया ने विशेष रूप से नगर पालिका द्वारा जनहित में की जाने वाली— स्वच्छता, स्वास्थ्य, प्रकाश व्यवस्था एवं मूलभूत नागरिक सेवाओं के महत्व और इन सेवाओं के प्रति नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता पर भी उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका के सक्षम अधिकारियों द्वारा न्यायाधीश महोदया के आगमन एवं उनके द्वारा प्रदान किए गए बहुमूल्य विचारों हेतु हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया गया।
तत्पश्चात समापन अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के PLV सुभाष तिवाड़ी द्वारा सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों एवं उपस्थित नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



