Blog

डोईवाला चीनी मिल की चीनी में बड़ी मिठास उत्तम क्वालिटी की बन रही चीनी।

किसानों को बेहतर सुविधा का दिया जा रहा लाभ। शर्मा

खबर को सुनें

डोईवाला अजय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला की शुगर मिल ने फिर से इतिहास रचने की तैयारी कर ली है 2024 2025 के पैराई सत्र के प्रारंभ से ही चीनी मिल उत्तम क्वालिटी की चीनी बना रही है चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि जब से डोईवाला चीनी मिल का चार्ज अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने संभाला है चीनी मिल की दशा और दिशा बिल्कुल बदल चुकी है पिछले 2 वर्षों में डोईवाला चीनी मिल ने बेहतर चीनी का उत्पादन किया वहीं अधिशासी निदेशक की सूझबूझ से चीनी मिल को भी कई लाभ हुए और उसका घाटा कम हुआ। उन्होंने बताया कि 2 साल पहले तक चीनी मिल को बेचने तक की तैयारी सरकार ने कर ली थी क्योंकि चीनी मिल की हालत बहुत नाजुक् थी मगर जब से दिनेश प्रताप सिंह ने चीनी मिल का चार्ज संभाला तभी से चीनी मिल दिन रात तरक्की कर रही है डोईवाला चीनी मिल के द्वारा किसानों को बेहतर सुविधा का लाभ दिया जा रहा है जैसे रात को रुकने के लिए किसान विश्राम घर स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था एवं कैंटीन की व्यवस्था सभी प्रकार दी जा रही है डोईवाला चीनी मिल द्वारा किसानों के गन्ने का भुगतान भी समय से किया जा रहा है और कर्मचारी भी अधिशासी निदेशक की कार्यशैली से बहुत खुश हैं क्योंकि अधिशासी निदेशक द्वारा समय से कर्मचारियों का वेतन दिया जा रहा है और भी कर्मचारियों के जितने भी डियूज थे सभी अधिशासी निदेशक द्वारा दे दिए गए हैं जिस प्रकार से पिछले 2 वर्षों में डोईवाला चीनी मिल ने कई कृतिमान स्थापित किये इस बार भी 2024 2025 के पैराई सत्र में दोबारा चीनी मिल कई कीर्तिमान स्थापित करेगी जिसका सारा सरये चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह जी को जाता है हम उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री गना मंत्री वित्त मंत्री का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने ऐसे ईमानदार अधिकारि को डोईवाला शुगर मिल में भेजा जिसने डोईवाला चीनी मिल की दिशा और दिशा बिल्कुल बदल दी बरहाल डोईवाला चीनी मिल बेहतर चीनी का उत्पादन कर रही है जीससे व्यापारी किसानऔर कर्मचारी भी खुश हैं। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button