डोईवाला चीनी मिल ने किसानों को दी 832.44 लाख की तीसरी किस्त।
तीन सप्ताह में त्वरित भुगतान, किसानों और समितियों ने जताया संतोष।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
पेराई सत्र 2025–26 में डोईवाला चीनी मिल ने गन्ना भुगतान की रफ्तार बनाए रखते हुए तीसरी किस्त के रूप में ₹832.44 लाख किसानों के खातों में जारी कर दिए हैं। यह भुगतान 1 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 के बीच किसानों द्वारा की गई गन्ना आपूर्ति के एवज में किया गया है। समयबद्ध भुगतान से क्षेत्र के किसानों में संतोष देखा जा रहा है।
मिल प्रशासन ने जानकारी दी कि यह राशि विभिन्न गन्ना विकास सहकारी समितियों को भेजी गई है, जिनमें—
डोईवाला समिति: ₹397.35 लाख
देहरादून समिति: ₹185.89 लाख
ज्वालापुर समिति: ₹79.87 लाख
रूड़की समिति: ₹128.44 लाख
द पौंटा वैली समिति: ₹20.72 लाख
शाकुम्भरी शुगर केन ग्रोवर्स समिति पांवटा: ₹6.39 लाख
लक्सर समिति: ₹13.78 लाख
अधिशासी निदेशक डी.पी. सिंह ने बताया कि पेराई सत्र शुरू होने के मात्र तीन सप्ताह के भीतर मिल द्वारा कुल ₹1521.19 लाख का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। इसके साथ ही 10 दिसंबर तक गन्ना विकास आयुक्त मद की ₹21.01 लाख की धनराशि भी समितियों को हस्तांतरित कर दी गई है।
उन्होंने किसानों से अपील की कि मिल में साफ, ताजा और अवशेष रहित गन्ना ही भेजें, ताकि उत्पादन प्रक्रिया सुचारू चल सके और भुगतान की गति भी बरकरार रहे।



