डोईवाला चीनी मिल में विधिविधान से हुआ हवन-यज्ञ, बॉयलर में प्रज्वलित हुई अग्नि।
किसानों के साथ मिलकर बनाएंगे रिकॉर्ड उत्पादन । अधिशासी निदेशक डीपी सिंह
30 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य, तैयारियां पूरी
आगामी पेराई सत्र 2025-26 की तैयारियों के तहत बुधवार को डोईवाला चीनी मिल परिसर में विधिविधानपूर्वक बॉयलर पूजन एवं हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने पारंपरिक रीति से बॉयलर में अग्नि प्रज्वलित कर पेराई सत्र की औपचारिक शुरुआत की।
अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने बताया कि मिल का पेराई सत्र 21 नवंबर से प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि मिल प्रशासन ने समय से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं जैसे मशीनों की मरम्मत, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, श्रमिकों की तैनाती एवं सफाई कार्य पूरे कर लिए गए हैं ताकि पेराई के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए।
बताया कि इस वर्ष मिल में 30 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही गन्ने की औसत रिकवरी 10 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। डीपी सिंह ने कहा कि मिल प्रशासन किसानों के हितों को सर्वोपरि मानता है और गन्ने के भुगतान को समय पर सुनिश्चित किया जाएगा।
किसानों से अपील की गई कि वे स्वच्छ एवं समय पर गन्ना आपूर्ति करें ताकि उत्पादन कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। उन्होंने कहा कि इस बार मिल प्रशासन का लक्ष्य रिकॉर्ड उत्पादन और पारदर्शी भुगतान प्रणाली स्थापित करना है।
उन्होंने बताया कि गन्ना तौल केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। इस वर्ष गेट सहित 57 तौल केंद्रों पर संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
पूजन कार्यक्रम में एल० आणतँवर, संजय सिंह, सर्वजीत सिंह, सिद्धार्थ दीक्षित, आशुतोष अग्निहोत्री, मागे सिंह, अक्षय सिंह, शुभम गिल, अंकित सिंह, असित प्रतिहार, चेतन चौहान मोहित सेमवाल, अरविन्द कुमार शर्मा, नरेन्द्र कुमार, सुषमा चौधरी, शिवानी वर्मा अग्निवेश, योगेन्द्र मिश्रा, राजेश कुमार, संजय सैनी, प्रेम कुमार, वेदपाल आर्य इत्यादि। मिल के अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आगामी पेराई सत्र की सफलता के लिए समृद्धि की कामना की गई।



