डोईवाला दूधली मार्ग चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों का तीसरे दिन धरना प्रदर्शन।
दूधली डोईवाला मार्ग चौड़ीकरण ना होने पर ग्रामीणों ने रखा उपवास।

डोईवाला 17 फरवरी (राजेंद्र):
लगातार तीसरे दिन से चल रहे दूधली डोईवाला मार्ग चौड़ीकरण के आंदोलन को आज पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष चतर सिंह बोरा के नेतृत्व में समर्थन दिया साथ ही किसान संगठनों के तरफ से किसान नेता बलबीर सिंह और उमेद बोरा ने समर्थन दिया! आज के उपवास कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह ने कहा कि मार्ग का चौड़ीकरण ना होने से मार्ग पर कई बार दुर्घटना हो गई है, डोईवाला देहरादून की ओर से आने वाले सभी छोटे-बड़े चौपाइयां वाहनों को आने नहीं दिया जाएगा! उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव सागर मनवाल और कांग्रेस नेता गौरव सिंह की कई बार सड़क चौड़ीकरण को लेकर सरकार को ज्ञापन दिया गया,लेकिन भाजपा सरकार मार्ग चौड़ीकरण को लेकर ध्यान नहीं दे रही! जब तक मार्ग चौडीकरण नहीं होगा तब तक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण धरना प्रदर्शन जारी रहेगा! धरना प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान श्याम सिंह धामी,ग्राम प्रधान नेहा, पूर्व प्रधान वीरेंद्र थापा,पूर्व प्रधान उमेद बोरा पूर्व प्रधान सुनील दत्त, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रफल सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य माधव सिंह, हरीश जियाला, शंकर सिंह कुनियाल,लाल सिंह, युवराज पूर्ण, बसंत थापा, संदीप थापा, जितेंद्र कुमार, राजन खोलिया, नरेंद्र सिंह बोरा, हैप्पी लोधी, नितिन थापा आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। Verma doi