डोईवाला चीनी मिल 2024- 25 के पेराई सत्र के लिए लगभग तैयार।
मिल के अधिशासी निदेशक ने चीनी मिल समय से रिपेयरिंग करने के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा)।
डोईवाला चीनी मिल 2024-25 के पैराई सत्र के लिए लगभग तैयार हो चुकी है। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ मिल के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को चीनी मिल समय से तैयार करने के लिए सख्त निर्देश दिए। विदित हो कि पिछले दो पैराई सत्र मे डोईवाला चीनी मिल ने कई रिकॉर्ड क़ायम किये। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी डोईवाला चीनी मिल के रिपेयरिंग का काम समय से पूरा हो जाएगा, बेहतर चीनी बनाने के साथ-साथ चीनी मिल ने किसानो व व्यापारियों को कई सुविधाओ के लाभ दिए पिछले 2 वर्षों से डोईवाला चीनी मिल बेहतर चीनी बना रही है जिससे व्यापारी वर्ग भी खुश है चीनी मिल में किसानों द्वारा साफ सुथरा गन्ना सप्लाई किया जा रहा है जिससे बेहतर चीनी का उत्पादन हो रहा है पिछले दो वर्षों में अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिकारी और कर्मचारियो की मेहनत का नतीजा है कि डोईवाला चीनी ने कई कीर्तिमान स्थापित किये। चीनी मिल के कर्मचारियों की सैलरी समय पर देना और चीनी मिल जो कि वर्षों से अत्यधिक घाटे में चल रही मिल का करोड़ों का घाटा कम किया है। और किसानों को गन्ने का भुगतान भी समय पर किया। पेराई सत्र के दौरान मिल रोड पर लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात दिलाई और मिल से उड़ने वाली खोई से जो लोगों को परेशानी होती थी उससे भी लोगों को काफी हद तक निजात दिलाई गई है। आज डोईवाला चीनी मिल उत्तराखंड की नंबर वन चीनी मिल बन गई है पिछले दो वर्षो की भांति इस वर्ष भी डोईवाला चीनी मिल समय से चलेगी और कई कीर्तिमान स्थापित करेगी। जिसके लिए चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिन रात मिल के कार्यों को बेहतर करने के लिए मेहनत कर रहे हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं कि चीनी मिल का रिपेयरिंग का कार्य समय से पूरा और बेहतर हो सके। इस मौके पर मिल अधिकारियों अलावा सुषमा आर्य चौधरी, अरविंद शर्मा, गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे। Verma doi