डोईवाला में आवारा पशु लोगों के लिए बने मुसीबत।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): डोईवाला नगर के आस पास के क्षेत्र और लच्छीवाला में आवारा पशुओं की सड़कों पर संख्या बढ़ने से आय दिन दुर्गाघटनाएं हो रही है। बुधवार को लच्छीवाला क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उप जिलाधिकारी को आवारा पशुओं पर लगाम लगाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन प्रेषित किया है। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पम्मी राज सिंह ने कहा कि डोईवाला के आसपास के क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं अभी हाल में लच्छीवाला के पेट्रोल पंप के समीप एक सांड पशु से टकराने से दो युवकों की मृत्यु हो गई थी और कुछ दिन पूर्व रेलवे रोड आवारा पशु सांड ने एक बुजुर्ग महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उन्होंने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में आवारा पशुओं के द्वारा किसने की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे किसानों को आर्थिक स्थिति के सामने करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों ने उप जिलाधिकारी से डोईवाला क्षेत्र में आवारा पशुओं पर लगाम लगाने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पम्मीराज सिंह, पूर्व प्रधान गीता सावन,अशोक कुमार पोरेल, विनय सावन, अनिल कुमार सावन, बॉबी शर्मा आदि मौजूद थे। verma doi