डोईवाला देहरादून (राजेंद्र वर्मा):
स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे दो दिवसीय प्रतियोगिता का आज समापन हो गया प्रतियोगिता दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल श्यामपुर में आयोजित की गई थी l संस्था के सचिव राजेश यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता 18 अप्रैल को आयोजित की गई थी l जिसमें दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,निर्मल ज्ञान दान आश्रम, हॉप वे पब्लिक स्कूल, रेड फोर्ट स्कूल, भागीरथी पब्लिक स्कूल, संपति देवी पब्लिक स्कूल, फ़ुटिल्स पब्लिक स्कूल, हिमालयन पब्लिक स्कूल, हैप्पी होम पब्लिक स्कूल,ए न डी पब्लिक स्कूल, पारस पब्लिक स्कूल, आदि स्कूलों के 350 खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल, फुटबॉल, और कबड्डी खेलो में प्रतिभाग किया l यह प्रतियोगिता अंडर 12,14, व 17 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई थी l Oplus_16908288
खेल के दूसरे दिन मुख्य अतिथि रही दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रिंसपल श्रीमती तनुजा पोखरियाल ने खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया तथा ऐसे खेल को चलायमान रखने का संस्था को आश्वासन दिया l प्रतियोगिता में अंडर 12 वॉलीबॉल बालक वर्ग में दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने भागीरथी पब्लिक स्कूल को करारी मात दी और अंडर 14 बालक वर्ग मे भागीरथी पहला दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने. दूसरा एवंसंपति देवी पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया l अंडर 17 वॉलीबॉल बालक वर्ग में ए. इन.डी पब्लिक स्कूल ने प्रथम भागीरथी ने द्वितीय एवं होप वे पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया साथ ही बालिका वर्ग में फ़ुटिल्स एकेडमी ने प्रथम भागीरथी पब्लिक स्कूल ने द्वितीय एवं हिमालयन पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया l फुटबॉल खेल में अंडर 12 आयु वर्ग में एन डी एस ने प्रथम पारस पब्लिक स्कूल ने दूसरा व दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया l फुटबॉल अंडर 14 में एन डी एस ने प्रथम, दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने द्वितीय व भागीरथी पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया इसी के साथ अंडर 17 आयु वर्ग में दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पहला एन . डी. एस ने दूसरा व रेडफोर्ट स्कूल ने तीसरा स्थान बनाया l कबड्डी खेल में अंडर 14 आयु वर्ग में दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने साईं बाबा इंटरनेशनल स्कूल को 63 25 से करारी मात दी l अंडर 17 बालक वर्ग में ए. एन. डी पब्लिक स्कूल ने 43 19 से एन. डी एस को भारी शिकस्त देकर पहला स्थान हासिल किया हैप्पी होम पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान बनाया साथ ही बालिका वर्ग में दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने पहला व हैप्पी होम ने दूसरा स्थान बनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष अक्षय सिंह उपाध्यक्ष रवि ठाकुर,सूरज रावत, अजीत, लोकेंद्र, गौरव त्रिपाठी, पिंकी, विनय रावत, विभांशु, ऋतिक, रोहित, अंशुल ज्योति कालूरा, वीरेन्द्र खंडूरी आदि रेफरी एवं कोच मौजूद रहे