डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा) नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा नवनिर्मित मोक्ष धाम के संचालन और रखरखाव के लिए मंगलवार को मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा मोक्ष धाम सेवा समिति ट्रस्ट डोईवाला को हस्तांतरित किया जाएगा।
Oplus_131072
डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसंबर मंगलवार को सुबह 10:30 बजे नगर पालिका परिषद डोईवाला के परिसर में डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गैरोला की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल नवनिर्मित मोक्ष धाम के संचालन और रखरखाव के लिए मोक्ष धाम सेवा समिति ट्रस्ट डोईवाला को हस्तांतरित करेंगे। पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार के लिए चार अंत्येष्टि प्लेटफार्म एवं शेड, प्रतीक्षालय, शौचालय एवं मूत्रालय, आंतरिक फुटपाथ, केयरटेकर रूम, लकड़ी का गोदाम, पीपल वृक्ष के चारों ओर चबूतरा निर्माण, पेयजल आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही यहां पर पार्थिव शरीर को मां गंगा की मूर्ति के समक्ष गंगाजल से स्नान कराने की सुविधा भी है। मोक्ष धाम सेवा समिति ट्रस्ट डोईवाला के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल, व्यापार मंडल डोईवाला के अध्यक्ष रामेश वासन ने कहा कि डोईवाला के आसपास मृतको के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि करने लिए कोई सुविधाजनक स्थान नहीं था, मोक्ष धाम बनाने की मांग वर्षों से चली आ रही थी, हम सभी क्षेत्रवासी और व्यापारी गण आभार प्रकट करना चाहते हैं शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला का जिनके प्रयासों से डोईवाला के सोंग नदी तट पर एक सुविधाजनक मोक्षधाम बनाया गया है। verma doi