नाबालिग लड़की की मौत की घटना के खुलाशे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर उनको घर तक दौड़ाया।
प्रदर्शनकारियो ने घटना के खुलाशे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दूसरे दिन डोईवाला चौक और कोतवाली पर प्रदर्शन कर मार्ग को 6 घंटे रखा जाम।

डोईवाला 6 जुलाई (राजेंद्र वर्मा):
एक नाबालिग लड़की की हुई मौत की घटना के खुलाशे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटना के दूसरे दिन कोतवाली के सामने मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे केशवपुरी बस्ती के लोगों पर पुलिस ने लाठियां चलाकर उनको उनके घर तक दौड़ाया। कई महिलाओं ने अपनी गोद में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर गलियों में भागकर अपने को बचाया। तो वही प्रदर्शनकरियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। वहीं केशवपुरी बस्ती के पीड़ित लोगों का नेतृत्व कर रहे हिंदूवादी संगठन के नेता पुलिस की लाठियो से बचने के लिए पीड़ितों का साथ छोड़ दाएं बाएं चले गए।
विधायक ने पीड़ितों से मिलकर उनको हर संभव मदद और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने तथा पीड़ितों को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुसवा नदी के समीप एक स्क्रीनिंग संयंत्र पर एक नाबालिग लड़की की हुई मौत की घटना के खुलाशे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर रविवार को दूसरे दिन भी केशवपुरी बस्ती के सैकड़ो लोगों और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने 6 घंटे डोईवाला चौक पर प्रदर्शन करें मार्ग को जाम रखा। उन्होंने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को मार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान डोईवाला चौक का मुख्य बाजार बंद रहा। 6 घंटे जाम के चलते डोईवाला के आसपास के क्षेत्र के लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कारियो ने जॉलीग्रांट अस्पताल ड्यूटी पर जा रही स्टाफ नर्सो को भी नहीं जाने दिया। प्रदर्शन कारियो ने ऋषिकेश रोड मिल रोड बाइक स्कूटी और बलिया लगाकर लोगों का आवागमन पूर्णत बंद कर दिया। पुलिस ने डोईवाला चौक से आने जाने वाले यातायात को हरिद्वार देहरादून के मेन हाईवे मार्ग की ओर डायवर्ट कर दिया। प्रदर्शन कारियो का नेतृत्व कर रहे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता “जयकारा वीर बजरंगी” और “जय श्री राम” के नारे लगाते रहे।

वहीं एसपी देहात रेनू लोहानी ने वाहन पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि डॉक्टर के एक पैनल द्वारा मृतक लड़की का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि “एक बेटी को खोने का दर्द हम भी समझते हैं. पुलिसकर्मियों के भी बेटा और बेटी हैं। हम अपनी संतान को लेकर इस प्रकार के दुख को हृदय से समझते हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से रास्ता खोलने की अपील की ताकि घटना के अनावरण को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से इस मामले के खुलासे के लिए दो दिन का समय मांगा। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी जगह से नहीं हिले उन्होंने प्रदर्शन जारी रखा।
प्रदर्शनकारी कई घंटे डोईवाला चौक पर प्रदर्शन के बाद डोईवाला कोतवाली की और कुच कर गए। प्रदर्शन कारियो ने नाबालिग लड़की की मौत की घटना के खुलाशे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर कोतवाली के सामने मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर प्रदर्शन किया। इसी दौरान प्रदर्शन कारियो का नेतृत्व कर रहे हिंदूवादी संगठन के नेताओं की कोतवाली परिसर में पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। जिसके बाद हिंदूवादी संगठन के नेता पीड़ितों और प्रदर्शन कार्यों को छोड़कर पुलिस की लाठियां से बचने के लिए दाएं बाएं चले गए और पुलिस ने कोतवाली के सामने मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे केशवपुरी बस्ती के लोगों पर पुलिस ने लाठियां चलाकर उनको उनके घर तक दौड़ाया। कई महिलाओं ने अपनी गोद में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर गलियों में भागकर अपने को बचाया। तो वही प्रदर्शनकरियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। इस दौरान डोईवाला बाजार के व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। पुलिस बल ने प्रदर्शन कारियो को केशव पूरी बस्ती उनके घर तक दौड़ाया। इसके बाद केशवपुरी बस्ती छावनी में तब्दील हो गई। पुलिस की दर्जनों गाड़ियां और भारी संख्या में पुलिस बल केशवपुर बस्ती में तैनात हो गया है। प्रदर्शन कारी किसी घटना को अंजाम न दें जिसके चलते पुलिस बल प्रदर्शन कारियो पर नजर बनाए हुए हैं।
वहीं दूसरी और देहरादून लख्खी बाग शमशान घाट पर मृतक किशोरी का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के समक्ष विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर पुलिस बल भी तैनात था।
प्रदर्शन कारियो ने ऋषिकेश रोड पर स्थित हेवन होटल पर जमकर पथराव किया जिसके चलते होटल में लगे शीशे चकनाचूर हो गए। पुलिस को पथराव की जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।
प्रदर्शन करने वालों में हिंदूवादी संगठन के नेता नरेश उनियाल, अंकित राजपूत, अविनाश सिंह, राकेश सिंह, संतोष राजपूत, प्रदीप सिंह, सुखदेव, आनंद पवार, अजय कुमार राखी छेत्री मोनू सिंह, आशुतोष, हरि ओम, कुशवाहा, अभिनव, जितेंद्र राजपूत के अलावा भाजपा के विशाल छेत्री, सोनू गोयल, प्रकाश कोठारी, चंदन सिंह, बॉबी शर्मा, मनोज प्रजापति, रोहित छेत्री, अमित कुमार, प्रदीप नेगी, सुरेश सैनी, सचिन चमोली आदि सैकड़ो युवा और महिलाएं मौजूद थे।