Blog

नाबालिग लड़की की मौत की घटना के खुलाशे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर उनको घर तक दौड़ाया।

प्रदर्शनकारियो ने घटना के खुलाशे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दूसरे दिन डोईवाला चौक और कोतवाली पर प्रदर्शन कर मार्ग को 6 घंटे रखा जाम।

खबर को सुनें

डोईवाला 6 जुलाई (राजेंद्र वर्मा):
एक नाबालिग लड़की की हुई मौत की घटना के खुलाशे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटना के दूसरे दिन कोतवाली के सामने मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे केशवपुरी बस्ती के लोगों पर पुलिस ने लाठियां चलाकर उनको उनके घर तक दौड़ाया। कई महिलाओं ने अपनी गोद में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर गलियों में भागकर अपने को बचाया। तो वही प्रदर्शनकरियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। वहीं केशवपुरी बस्ती के पीड़ित लोगों का नेतृत्व कर रहे हिंदूवादी संगठन के नेता पुलिस की लाठियो से बचने के लिए पीड़ितों का साथ छोड़ दाएं बाएं चले गए।

Oplus_16777216
वहीं क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल,पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात रेनू लोहानी से मुलाकात कर घटना के खुलाशे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही। एसपी देहात ने पीड़ितों को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर दो युवक मोहम्मद मोविन और मोहम्मद मोहसिन पुत्र मोहम्मद हामिद कुड़कावाला के खिलाफ पोस्को और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और स्क्रीनिंग संयंत्र के तीन अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Oplus_16777216

विधायक ने पीड़ितों से मिलकर उनको हर संभव मदद और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने तथा पीड़ितों को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुसवा नदी के समीप एक स्क्रीनिंग संयंत्र पर एक नाबालिग लड़की की हुई मौत की घटना के खुलाशे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर रविवार को दूसरे दिन भी केशवपुरी बस्ती के सैकड़ो लोगों और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने 6 घंटे डोईवाला चौक पर प्रदर्शन करें मार्ग को जाम रखा। उन्होंने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को मार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान डोईवाला चौक का मुख्य बाजार बंद रहा। 6 घंटे जाम के चलते डोईवाला के आसपास के क्षेत्र के लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कारियो ने जॉलीग्रांट अस्पताल ड्यूटी पर जा रही स्टाफ नर्सो को भी नहीं जाने दिया। प्रदर्शन कारियो ने ऋषिकेश रोड मिल रोड बाइक स्कूटी और बलिया लगाकर लोगों का आवागमन पूर्णत बंद कर दिया। पुलिस ने डोईवाला चौक से आने जाने वाले यातायात को हरिद्वार देहरादून के मेन हाईवे मार्ग की ओर डायवर्ट कर दिया। प्रदर्शन कारियो का नेतृत्व कर रहे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता “जयकारा वीर बजरंगी” और “जय श्री राम” के नारे लगाते रहे।

प्रदर्शन कर रहे केशवपुरी बस्ती के लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर “आरोपियों को फांसी दो” की मांग लिखी थी प्रदर्शन और जाम की सूचना मिलते ही एसपी देहात रेनू लोहनी, सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी, सब इंस्पेक्टर विनीत राणा, थानाध्यक्ष रानीपोखरी विकेंद्र सिंह चौधरी, सब इंस्पेक्टर शिशुपाल राणा, चौकी इंचार्ज जयवीर सहित काफी पुलिस बल डोईवाला पहुंच गया स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएसी बल भी डोईवाला में तैनात कर दिया गया।
Oplus_16777216
वहीं प्रदर्शनकारियो के बीच में से मृतक नाबालिग लड़की के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को उठाकर पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाकर पोस्टमार्टम के लिए देहरादून ले गई।

वहीं एसपी देहात रेनू लोहानी ने वाहन पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि डॉक्टर के एक पैनल द्वारा मृतक लड़की का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि “एक बेटी को खोने का दर्द हम भी समझते हैं. पुलिसकर्मियों के भी बेटा और बेटी हैं। हम अपनी संतान को लेकर इस प्रकार के दुख को हृदय से समझते हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से रास्ता खोलने की अपील की ताकि घटना के अनावरण को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से इस मामले के खुलासे के लिए दो दिन का समय मांगा। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी जगह से नहीं हिले उन्होंने प्रदर्शन जारी रखा।

प्रदर्शनकारी कई घंटे डोईवाला चौक पर प्रदर्शन के बाद डोईवाला कोतवाली की और कुच कर गए। प्रदर्शन कारियो ने नाबालिग लड़की की मौत की घटना के खुलाशे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर कोतवाली के सामने मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर प्रदर्शन किया। इसी दौरान प्रदर्शन कारियो का नेतृत्व कर रहे हिंदूवादी संगठन के नेताओं की कोतवाली परिसर में पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। जिसके बाद हिंदूवादी संगठन के नेता पीड़ितों और प्रदर्शन कार्यों को छोड़कर पुलिस की लाठियां से बचने के लिए दाएं बाएं चले गए और पुलिस ने कोतवाली के सामने मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे केशवपुरी बस्ती के लोगों पर पुलिस ने लाठियां चलाकर उनको उनके घर तक दौड़ाया। कई महिलाओं ने अपनी गोद में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर गलियों में भागकर अपने को बचाया। तो वही प्रदर्शनकरियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। इस दौरान डोईवाला बाजार के व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। पुलिस बल ने प्रदर्शन कारियो को केशव पूरी बस्ती उनके घर तक दौड़ाया। इसके बाद केशवपुरी बस्ती छावनी में तब्दील हो गई। पुलिस की दर्जनों गाड़ियां और भारी संख्या में पुलिस बल केशवपुर बस्ती में तैनात हो गया है। प्रदर्शन कारी किसी घटना को अंजाम न दें जिसके चलते पुलिस बल प्रदर्शन कारियो पर नजर बनाए हुए हैं।

वहीं दूसरी और देहरादून लख्खी बाग शमशान घाट पर मृतक किशोरी का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के समक्ष विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर पुलिस बल भी तैनात था।

प्रदर्शन कारियो ने ऋषिकेश रोड पर स्थित हेवन होटल पर जमकर पथराव किया जिसके चलते होटल में लगे शीशे चकनाचूर हो गए। पुलिस को पथराव की जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।

प्रदर्शन करने वालों में हिंदूवादी संगठन के नेता नरेश उनियाल, अंकित राजपूत, अविनाश सिंह, राकेश सिंह, संतोष राजपूत, प्रदीप सिंह, सुखदेव, आनंद पवार, अजय कुमार राखी छेत्री मोनू सिंह, आशुतोष, हरि ओम, कुशवाहा, अभिनव, जितेंद्र राजपूत के अलावा भाजपा के विशाल छेत्री, सोनू गोयल, प्रकाश कोठारी, चंदन सिंह, बॉबी शर्मा, मनोज प्रजापति, रोहित छेत्री, अमित कुमार, प्रदीप नेगी, सुरेश सैनी, सचिन चमोली आदि सैकड़ो युवा और महिलाएं मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button