निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 90 लोगों ने आंखों की जांच कराकर उठाया लाभ।
ऐसे निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन से जरूरतमंद लोगों को मिलता है लाभ। नेगी

डोईवाला 15 जून (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड नंबर 17 में शिव शक्ति मंदिर के प्रांगण में ए एस जी आई हॉस्पिटल और सभासद विनीत राजपूत के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 90 लोगों ने आंखों की जांच कराकर लाभ उठाया।
चिकित्सा शिविर में मोतियाबिंद की जांच, चश्मे की जांच , आंखों में लालीपन व अन्य आंखों संबंधी रोग की जांच निशुल्क की गई। चिकित्सा शिविर उदघाटन पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी ने रिबन काट कर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन समय समय पर होना जरूरी है जिसके चलते जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके। इस मौके पर सभासद विनीत राजपूत, बीजेपी नेता सुशील वर्मा, डॉक्टर अंकुश कुमार, डॉ तारन दीप, मनीषा, निलेश, सोनाली डॉ संगीता जैन, सुमित गुप्ता, अशोक कुमार के अलावा डॉक्टर्स की टीम व क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।
Verma doi