विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया सीसी मार्ग और टीन शेड का लोकार्पण।
क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता। विधायक बृजभूषण गैरोला

डोईवाला 13 मई (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के केशवपूरी -राजीव नगर वार्ड नंबर 12 में सात लाख एकियावन हजार की लागत से बनी विधायक निधि से निर्मित एक आंतरिक सीसी मार्ग(पांच लाख )और राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बने टीन शेड(दो लाख एकियावन हजार) का लोकार्पण विधायक बृजभूषण गैरोला ने पंडित दीपक कोठारी द्वारा पूजा अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ विधिविधान से किया। जिसका निर्माण कार्यदायी संस्था नगर पालिका परिषद डोईवाला ने किया।
विधायक गैरोंला ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य हो रहे हैं, क्षेत्र का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। भाजपा सरकार सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। कहा कि उनके द्वारा ताबातोड़ विकास कार्य के शुभारंभ किया जा रहे हैं निश्चित रूप से प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार विकास को लेकर सदैव तत्पर है और धामी सरकार के नेतृत्व में विकास का पहिया तेज गति से दौड़ रहा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सशस्त्र सेना के पराक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की सेना आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है I इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश्वरी बिष्ट,जिला मंत्री उषा कोठारी,सभासद अमित कुमार, सभासद प्रतिनिधि अनुज कालरा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, सभासद सुरेश सैनी, चंदन जायसवाल, पवन कुमार ध्यानी, राजेंद्र बिष्ट, बृजमोहन बर्थवाल, भरत सिंह असवाल, मोहन सिंह नेगी, बी आर शर्मा, के अलावा भाजपा कार्यकर्ता और विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे। Verma doi