Blog

परिषद ने विभिन्न बोर्डो में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।

श्रम की साधना हमेशा कामयाबी की ओर लेकर जाती है। विधायक बृजभूषण गैरोला

खबर को सुनें

डोईवाला 30 मई (राजेंद्र वर्मा):
शुक्रवार को लोक हितकारी परिषद डोईवाला ने विभिन्न बोर्डो में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि श्रम की साधना हमेशा कामयाबी की ओर लेकर जाती है। शुक्रवार को सॉफ्ट्रॉनिक्स वेलफेयर सोसाइटी मे आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड में सर्वोच्च अंक लाने वाले सात्विक अरोड़ा, सौम्या जौहर, सिद्धार्थ जिंदल, उदीशा अग्रवाल, माही राजपूत, जसमी कौर, ध्रुव काला, वैभव राणा कोटी, आयशा सलीम, पलक अरोड़ा, शौर्य जिंदल, सफिया, लक्ष्मी मंमगाई, भागवती, आयशा, इशिका बच्चों को उनके हाई स्कूल इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट अंक लाने पर परिषद द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था ने क्षेत्र में युवाओं को स्वालंबी बना रहे सॉफ्ट्रॉनिक्स के संस्थापक हरविंदर सिंह हंसी और चाणक्य इंस्टीट्यूट के संचालक रजनीश हलदुआ को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए उनको भी सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं का इस प्रकार का कार्य उत्प्रेरक का कार्य करता है एक मेधावी को प्रोत्साहन देकर उसके लक्ष्य की ओर उन्मुख किया जा सकता है। परिषद के मंडलीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने बताया कि संस्था विगत 27 वर्षों से सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है आगे भी परिषद के यह कार्य जारी रहेंगे। कार्यक्रम में भाजपा नेता करण सिंह बोरा नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, अधिवक्ता मनोहर सिंह सैनी, विक्रम सिंह नेगी संस्था के जिला अध्यक्ष उदय चंद पाल, ओमप्रकाश काला, सुदेश सहगल संस्था पदाधिकारी के अलावा ईश्वर चंद्र अग्रवाल, हिमांशु चमोली, रियासत अली, कुसुम शर्मा,नवल किशोर ,अवतार सिंह सैनी, पम्मी राज, वीरेंद्र कुमार जिंदल, एसपी सती के अलावा तमाम अभिभावक मौजूद थे ।
Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button