तदर्थ शिक्षकों ने अपने विनियमितीकरण की उठाई मांग।
डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में तदर्थ शिक्षकों ने अपने विनियमितीकरण की मांग की है। शनिवार को आयोजित बैठक मे संघ से जुडे तदर्थ शिक्षको ने कहा कि राज्य के 426 शिक्षक आठ साल से अपने विनिमितिकरण की बाट जोह रहे है पर उनका विनिमितिकरण नही हो पाया है। संघ के प्रांतीय प्रवक्ता अश्वनी गुप्ता ने कहा कि 17,18 फरवरी को विधान सभा का सत्र है,सरकार को तदर्थ शिक्षको की पीड़ा को समझते हुए इस सत्र मे ही उनके विनियमितीकरण पर मोहर लगानी चाहिए। संघ के जिलाध्यक्ष महावीर सिंह मेहता,जिला मंत्री अवधेश सेमवाल ने कहा कि तदर्थ शिक्षको के नियमितीकरण से सरकार पर कोई वित्तीय भार नही आएगा और इन शिक्षको को सेवा सुरक्षा मिल जाएगी साथ ही एनपीएस कटौती के रूप में सरकार को आर्थिक लाभ भी होगा। बैठक में संघ के रत्नेश कुमार, ओमप्रकाश काला, विवेक बधानी, अनीता पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। verma doi