कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व इंदिरा हृदयेश को दी श्रद्धांजलि।

डोईवाला 13 जून (राजेंद्र वर्मा):
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व श्रीमती इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि के अवसर पर परवादून जिलाकांग्रेस कार्यालय डोईवाला में श्रद्धाजली सभा आयोजित की गई। इस मौके पर इंदिरा हृदयेश के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।
इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के कद्दावर नेताओं में शुमार और कुमाऊं की आयरन लेडी के रूप में विख्यात डॉ. इंदिरा हृदयेश ने 1962 में समाजसेवा का व्रत लेकर राजनीति में प्रवेश किया और उत्तराखंड की राजनीति के शिखर तक पहुंचीं। उनका मूल निवास (मायका) पिथौरागढ़ के बेड़ीनाग विकासखंड का बेड़ीनाग गांव है। यह गांव कुमाऊं की प्रसिद्ध न्याय की देवी कोटगाड़ी मंदिर (धरमघर-पांखू) के निकट है।
इंदिरा का परिवार 1910 में पीलीभीत आकर बस गया। उनके पिता पंडित टीकाराम पाठक आजादी की लड़ाई के महानायकों में एक थे। उन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन में शिरकत की और गांधी जी के साथ दांडी मार्च में भाग लेकर कई पदयात्राएं कीं।
श्रद्धांजलि सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुजरात प्लेन हादसे में अपनी जान गवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान नगर अध्यक्ष करतार नेगी ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कार्यकारी अध्यक्ष उम्मेद बोरा जितेंद्र कुमार,संतोष तोमर,शार्दूल नेगी,साजिद,आरिफ,प्रवीण सैनी,देशराज सावन,आशीष,रामलाल,मोंटी सैनी,अमित सैनी,शुभम कंबोज नौशाद आदि मौजूद थे । Verma doi