डोईवाला 18 मई (राजेंद्र वर्मा):
होमगार्ड हेडक्वार्टर देहरादून उत्तराखण्ड के डिप्टी कमांडेंट अमिताभ श्रीवास्तव ने डिस्टिंग्विश्ड जैटलमैन राईड को हरी झन्डी दिखा कर रवाना किया। डिस्टिंग्विश्ड जैटलमैन राइड का आयोजन 18 मई की ओरा दून से माल आफ देहरादून तक हुआ जिसमें लगभग 200 राइडर ने भाग लिया। Oplus_16908288
यह रैली अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 120 देशों के 1000 शहरों में एक साथ सामाजिक उद्देश्य पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर, मानसिक स्वास्थ और आत्महत्या जैसे संवेदनशील विषयों के प्रति जागरुगता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है इस क्रम में देहरादून में वांडरर्स ग्रुप द्वारा उनके कप्तान श्री सिद्वार्थ वासन एडवोकेट के नेतृत्व में लगभग 200 बाइक राइडर्स द्वारा मालसी मे ओरा दून से माल आफ देहरादून मोकमपुर तक एक वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान राइड पारम्परिक और औपचारिक परिधान में विंटेज,क्लासिक सुपर बाइक पर सवार होकर देहरादून की सड़को से गुजरे उनकी शिष्ठता एवं स्टाइल और समाजिक उत्तरदायित्व का संदेश समाज में दिया। इस अवसर पर डा० निखिल चौहान ग्रफिक एरा हॉस्पिटल ने अपने विचार उक्त्त विषय पर रखे।
देहरादून के राइडरों ने इस नेक कार्य का हिसा बनकर इस वैश्विक अभियान को स्थानीय समर्थन प्रदान किया। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Verma doi