ओएसिस स्कूल की बस अनियंत्रित होकर एक घर में घुसी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
थानों के रामनगर टांडा में हुई स्कूल बस दुर्घटना में कई बच्चे घायल।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र): प्राप्त जानकारी के मुताबिक रानीपोखरी थाना क्षेत्रअंतर्गत थानों के रामनगर टांडा में ऋषिकेश से रायपुर देहरादून जा रही ओएसिस स्कूल की बस के सामने अचानक सड़क पर आय एक बच्चे को बचाने के चक्कर में बस चालक से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक घर में जा घुसी। इस घटना में मकान में रह रहे लोग भी पूरी तरह सुरक्षित हैं लेकिन इस दुर्घटना में बस में सवार स्कूल के कई बच्चे घायल हो गए। इस दुर्घटना से डरे सहमे बच्चों में हाहाकार मच गया। देखते-देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। बस दुर्घटना के बाद स्कूली बच्चों को बस से नीचे उतारा और घायलों को चिकित्सा के बाद स्कूली बस से रायपुर देहरादून ले जाया गया। जानकारी के अनुसार सभी बच्चे सकुशल है। सूचना पर पहुंची रानी पोखरी पुलिस ने बस दुर्घटना का मौका मुआयना किया। स्कूल के बस संचालक और बस से क्षतिग्रस्त हुए मकान मालिक के बीच समझौता हो गया। दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। यह बस दुर्घटना वीरवार की सुबह लगभग 8:30 बजे की है। वर्मा doi