पीआईसी में कक्षाओं का किया विधिवत लोकार्पण।

डोईवाला 26 मई (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला क्षेत्र के समाजसेवी और प्रमुख उद्योगपति राकेश कुमार गुप्ता ने नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज के कक्षो के पुन निर्माण को करने का कार्य किया कक्षाओं के बन जाने पर उनका विधिवत लोकार्पण किया गया। विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि समाज के जागरूक और हित चिंतक व्यक्तियों की सोच पर ही समाज सेवा का कार्य होता है, क्षेत्र की सबसे पुरानी शैक्षिक संस्था के उन्नयन की दिशा में श्री राकेश गुप्ता और हितेंद्र सैनी का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। जिन्होंने विद्यालय की जीर्ण-शीर्ण स्थिति को देखते हुए उसके पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष उम्मेद बोरा, कोषाध्यक्ष तेजपाल सिंह, सभासद गौरव मल्होत्रा, प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल, उप प्रधानाचार्य आलोक जोशी, वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला, भुवनेश वर्मा, आशुतोष डबराल, मयंक शर्मा, चेतन प्रसाद कोठारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।