Blog

पुलिस ने अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 11 दुपहिया वाहन बरामद कर एक वाहन चोर किया गिरफ्तार ।

एस एस पी दून कि कुशल रणनीति से दून पुलिस ने तोड़ी अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह की कमर।

खबर को सुनें

डोईवाला विकास नगर 15 जून (राजेंद्र वर्मा):
पुलिस ने अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 11 दुपहिया वाहन बरामद कर एक वाहन चोर किया गिरफ्तार । पुलिस ने गिरोह के फरार चल रहे अन्य 2 सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है।
विगत कुछ दिनों में शिकायतकर्ता विवेक निवासी वार्ड नं0 भूपपुर सिरमौर हि0प्र0, सोहेल खान निवासी पोंटा सिरमौर हि0प्र0 तथा नन्द लाल निवासी कुंजा कुल्हाल विकासनगर जिला देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर आकर शिकायत दर्ज करायी कि अज्ञात चोरों द्वारा अलग अलग स्थानों से उनकी मोटर साइकलें चोरी कर ली हैं । प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना विकानगर में अज्ञात खिलाफ अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये ।
वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा गठित अलग-अलग पुलिस टीमों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फ़ुटेज से संदिग्धों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना में सम्मिलित जेल गए अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 14 जून को रात्रि में कुल्हाल पावर हाउस के पास से एक अभियुक्त साबिर पुत्र इरशाद निवासी कुल्हाल थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष को थाना विकासनगर से चोरी वाहन संख्या – HP17H7641 चैसिस नं0 MBLHAW235RHG53077
के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना विकासनगर में मु0अ0 सं0-178/2025 धारा -303(2) BNS पंजीकृत है ।अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ में अभियुक्त की निशानदेही पर 10 अन्य दुपहिया वाहन बरामद हुये। बरामद सभी 11 दुपहिया वाहनों में से 3 वाहन कोतवाली विकासनगर में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित होना पाया गया। शेष वाहनों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त के दो अन्य साथियों 1-आबिद जो हिमाचल का रहने वाला है तथा कृष्णा जो कुल्हाल थाना विकासनगर क्षेत्र का निवासी है के साथ मिलकर उपरोक्त वाहन अलग-अलग स्थानों से चोरी कर कुल्हाल क्षेत्र में जंगल मे छिपाये जाने के सम्बंध में सूचना दी गई। अभियुक्त साबिर के विरुद्ध थाना पोंटा साहिब में चोरी के 2 अभियोग पंजीकृत हैं। जिनमें अभियुक्त वर्तमान में जमानत पर है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपी
1- साबिर पुत्र इरशाद निवासी कुल्हाल थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष

वाँछित आरोपी
1-आबिद निवासी हिमाचल प्रदेश।
2- कृष्णा पुत्र दीपक निवासी कुल्हाल थाना विकासनगर जनपद देहरादून।

बरामद दोपहिया वाहन।
01-KTM BLACK COLOUR CHASIS NUMBAR -VBKJYC4D5FC032072 थाना विकासनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 174/2025 से सम्बन्धित ।
02-SPLENDOR PLUS BLACK COLOUR CHASIS NUMBAR – MBLHA10AMEHL71295 थाना विकासनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 179/2025 से सम्बन्धित ।
03-HP17H7641 चैसिस नं0 MBLHAW235RHG53077 सम्बनअधित मु0अ0 सं0-178/2025 थाना विकासनर ।
04–SPLENDOR PLUS BLACK COLOUR CHASIS NUMBAR -MBLHA10EHBHJ60158 2 -SPLENDOR PLUS SILVAR COLOUR
05-CHASIS NUMBAR – खुर्द बुर्द किया है
06-SPLENDOR PLUS BLACK COLOUR
07–CHASIS NUMBAR -MBLHA10BUGHL आगे खूर्द बुर्द है। 4-SPLENDOR BLACK COLOUR 06-CHASIS NUMBAR -02K20F11563 5- DUCATI BLACK COLOUR
08-CHASIS NUMBAR – 04J63C04350 6- SCOOTY ACCESS 125 SKY BLUE COLOUR संख्या 09-UK07DM4540 CHASIS NUMBAR – MB8CF4CABA8323746
10–SPLENDOR PLUS BLACK COLOUR MBLHAR089HHB79102 –
11- चेसिस MBLHA10BWG4G03639
12-HP17H7641 चैसिस नं0 MBLHAW235RHG53077 सम्बनअधित मु0अ0 सं0-178/2025 थाना विकासनर ।

Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button