डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला दूधली मार्ग चौड़ीकरण की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने ट्रैक्टर रैली के जरिए विधानसभा कूच के लिए निकले ग्रामीणों को पुलिस ने दूधली पुलिस चौकी पर ही रोक लिया। ग्रामीणों ने इस मौके पर सरकार खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने प्रदर्शन कार्यों को आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को मार्ग चौड़ीकरण के मामले से के बारे में अवगत करा दिया। जिसके चलते आंदोलनकारी ने प्रदर्शन स्थापित कर दिया। Oplus_131072
बता दें कि ग्रामीण लंबे समय से डोईवाला दूधली बायपास मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने 18 फरवरी को विधानसभा सत्र के दौरान रोड पर जाम भी लगाया था, और लगातार आंदोलन कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि 7 किलोमीटर रोड़ के बनाने की मांग पिछले सात साल से हो रही है। और रोड के संकरा होने से आये दिन रोड एक्सीडेंट हो रहे है। और इन हादसों में कई लोग अपनी जान तक गवाँ चुके है। ग्रामीणों का आरोप है कि लच्छीवाला में स्थित टोल टैक्स बचाने के लिए छोटे बड़े वाहन इसी रोड से जाते है। और विधानसभा सत्र के दौरान वाहनों को इसी बायपास मार्ग से निकाला जाता है। Oplus_131072
ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रशासन से वार्ता विफल रही, और एक हफ्ते में समाधान नहीं हुआ तो फिर विधानसभा का घेराव किया जायेगा। वहीं प्रशासन की ओर से पहुंचे तहसीलदार सोहन सिंह रांगड ने बताया कि अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है। और जल्द ही समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, किसान नेता सुरेंद्र सिंह खालसा, जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह,किसान नेता गौरव सिंह, किसान नेता ताजेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रफल सिंह, किसान नेता उमेद बोरा, सुनील दत्त,वीरेंद्र थापा, मधु, अंकित, शेखर सिंह कन्याल,काशी राम,राजपाल सिंह,विशाल,हैप्पी लोधी,उमेद बोरा,जितेंद्र कुमार,सागर ,अमित मनवाल, कैप्टन चतर सिंह बोरा,शंकर सिंह कन्याल,हरीश जोशी, युवराज खत्री आदि मौजूद रहे। verma doi news no 2