Blog

पुलिस ने 50 किलो भैस वंशीय पशु मांस व पशु काटने का उपकरण एक कुल्हाड़ी, स्कुटी के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

खबर को सुनें

डोईवाला सहसपुर 4 जून (राजेंद्र वर्मा):
सहसपुर पुलिस ने 50 Kg भैस वंशीय पशु मांस व पशु काटने का उपकरण एक अदद कुल्हाड़ी, एक स्कुटी के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार पशु क्रूरता निवारण अधि०में अभियोग पंजीकृत किया है।

सहसपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चौई बस्ती रामपुर से एक व्यक्ति को वाहन चैंकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-07FZ-3698 (TVS JUPITAR) पर 50 किलो भैस वंशीय पशु मांस व पशु काटने के उपकरण एक अदद कुल्हाडी के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना सहसपुर पर धारा 3/11 पशु क्रुरता निवारण अधि में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को समय से मा0न्यायालय पेश किया जायेगा । आरोपी का नाम फारुख पुत्र रिजवान निवासी कसाई बस्ती रामपुर सहसपुर है पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है
Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button