पूर्व प्रधान ने सिमलास ग्रांट की बोटर लिस्ट पर उठाए सवाल।

डोईवाला 24 जून (राजेंद्र वर्मा):
पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता उमेद बोरा ने कहा कि
सिमलास ग्रांट में बोटर लिस्ट के अनुसार 1036 बोटर है जबकि वार्ड सदस्यों के सूची में ग्राम पंचायत की कुल जनसंख्या 1043 दर्शायी गई है क्या ये जनसंख्या के आधार पर आरक्षण किया गया है या फिर बोटर के आधार पर दोनों में अंतर दिखाई दे रहा है यही ग्राम पंचायत नांगल ज्वाला पूर की बात करें तो जिसमें उनकी बोटर लिस्ट के अनुसार कुल बोटर 946 है जबकि वार्ड सदस्यों की सूची में 1134 जनसंख्या या बोटर के आधार पर आरक्षण किया गया है दोनों में अंतर दिखाई दे रहा है सिमलास ग्रांट की बात करें तो बोटर लिस्ट के साथ जनसंख्या में मात्र 7 लोग है जो बचे हैं जनसंख्या में सामिल है जो समझ से परे है इसका संज्ञान लेने का कष्ट साथ ही सही स्पष्टीकरण करें। उन्होंने पंचायत राज विभाग जांच करने की मांग की।
Verma doi