Blog

लर्निंग एरा इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने होली उत्सव धूमधाम से मनाया।

होली हमारे देश का राष्ट्रीय त्योहार। नेगी

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): लर्निंग एरा इंटरनेशनल स्कूल पंचवटी कॉलोनी हंसूवाला में होली के उत्सव में नन्हे – मुन्नू बच्चों ने एक -दूसरे को रंग लगा कर रंगों के इस त्योहार को धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों के संग गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया। होली के रंगों के त्यौहार के महत्व को बताते हुए कहा कि होली हमारे देश का राष्ट्रीय त्योहार है जिसको हम सभी मिलजुल कर मानते हैं। स्कूल प्रबंधक बीना गोला उन्होंने नन्हे मुन्ने बच्चों को बताया कि होली उत्सव रंगों का त्यौहार हमारे देश के अलावा पूरे संसार में धूमधाम से होली पर्व मनाया जाता है। लर्निंग एरा इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य ने नन्हे -मुन्ने बच्चों को सतरंगी रंग लगा कर उनको बधाई दी और कहां की छोटे बच्चों को गीले रंग से बचना चाहिए क्योंकि गीले रंगों से बच्चों के गालों पर एलर्जी हो सकती ।इस अवसर पर सभी नन्हे -मुन्ने स्कूली बच्चों ने होली के सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल सहायक निदेशक शाहीन सिद्दीकी, स्कूल प्रधानाचार्य आशिमा,रोताक्षी ,प्रज्ञान, दिव्यांश ,सार्थक रावत, अनिरुद्ध, आयुष, आरुष नेगी, शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रतिमा राणा, संगीता नौटियाल हिमांशु अजय रावत ईशा नेगी गगनदीप कौर व्यावसायिक कमल गोला, सोनू ठाकुर आदि तमाम लोग मौजूद रहे। verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button