पूर्व सैनिक संगठन लीग डोईवाला को क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर मिला प्रथम स्थान।
पूर्व सैनिक संगठन लीग डोईवाला को मिला ट्राफी ओर प्रशस्ति पत्र।।

डोईवाला अभय वर्मा(राजेंद्र वर्मा) डोईवाला पूर्व सैनिक संगठन लीग देहरादून के स्थापना दिवस पर कर्नल यू एस ठाकुर की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में 15 पूर्व सैनिक संगठन लीग के पूर्व सैनिकों ने प्रतिभाग किया। पूर्व मेजर जनरल एम एल असवाल ने इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन लीग डोईवाला को क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रथम स्थान देकर और उन्हें ट्रॉफी और एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लीग के ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट सुनील शर्मा ने कहा कि यह मेरे सभी पूर्व सैनिकों की मेहनत और कार्य कुशल की क्षमता है जो कि क्षेत्र में सभी को साथ लेकर चल अच्छा काम कर रहे हैं अच्छा काम करने में क्षेत्र का विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे इस मौके पर कमांडर से माथारू, कर्नल बी एस थापा, बीपी शर्मा, महेश प्रसाद चमोली ,सुनील कुमार ,मोर सिंह, गिरवीर सिंह मखलोगा, हरक रावत, राजेश सती, अजीत सिंह, प्रमोद सिंह, राजपाल सिंह नेगी, सुदर्शन सिंह आदि मौजूद रहे। verma doi