बेहतर नागरिक तैयार करना एनएस एस का प्रमुख उद्देश्य । नेगी
सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी पुरस्कार सत्यम और निकिता को मिला ।
डोईवाला। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्ना. महाविद्यालय डोईवाला मे चले सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हो गया! सात दिवसीय शिविर में सामुदायिक सेवा,राष्ट्र निर्माण,व्यक्तित्व विकास, सेवा की भावना आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए! मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी मौजूद रहे! मुख्य अतिथि ने राज बलदेव राज नरूला स्मृति में एनएस एस शिविर में ऑलराउंडर पुरस्कार आरती, सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी पुरस्कार सत्यम और निकिता को दिया गया! राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को सामाजिक जागरूकता,नेतृत्व, कौशल और सेवा भावना विकसित करना है एनएसएस इकाई का यह प्रयास पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक साबित होगा! प्रोफेसर डॉ किरन जोशी ने बताया कि सात दिवसीय एनएसएस शिविर में 65 छात्र छात्राओं में प्रतिभाग किया! शिविर के दौरान केशव पूरी राजीव नगर में योग और स्वच्छता अभियान चलाया! एनएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राएं समाज एवं राष्ट्र के लिए सामाजिक विकास में सहभागी बनते हैं! मुख्य अतिथि ने शिविर के सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया! इस मौके पर सभासद विनीत राजपूत, डॉ कुंवर सिंह, डॉक्टर एन डी शुक्ला,डॉ राखी पंचोला डॉ अंजली वर्मा के अलावा छात्र छात्राएं मौजूद रहे! Verma doi