Blog

प्रदेश सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को कमजोर करने की की जा रही साजिश । उमेद बोरा

डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक आयोजित।

खबर को सुनें

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस द्वारा सिमलासग्रांट में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता नारायण सिंह बोरा द्वारा की गई।

परवादून कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि आज देश मे बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी व भ्रष्टाचार अहम मुद्दे हैं । इन मुद्दों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । संगठन द्वारा प्रत्येक गांव में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर जनता से संवाद किया जाएगा।
पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि डोईवाला-दूधली मार्ग को लेकर कांग्रेस व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़ा आंदोलन व विधानसभा घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसके फलस्वरूप सरकार को मार्ग की स्वीकृति देनी पड़ी। ये दूधली व मारखंमग्रान्ट क्षेत्र की जनता की जीत है ।
डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा कि इतना समय बीतने के बाद भी सरकार पंचायत चुनाव कराने में असफल रही है । प्रदेश सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को कमजोर करने की साजिश की जा रही है । पंचायतों में विकास रुक गया है । जल्द ही पंचायत चुनाव घोषित किये जाएं अन्यथा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
चुनावों के लिए बूथ स्तर पर संगठन का विस्तार किया जा रहा है । संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करना व जनता से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष करना हमारी प्राथमिकता में है ।

बैठक में परवादून कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा,नारायण सिंह बोरा,मनोज नौटियाल,जिला महासचिव गजेंद्र विक्रम शाही,जिला उपाध्यक्ष सुनील बर्मन,जीतेन्द्र कुमार,ताजेंद्र सिंह ताज,इंदरजीत सिंह,मरखंमग्रान्ट कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष तेजपाल सिंह मोंटी,गुरदीप सिंह,जिला महासचिव संदीप थापा,युवराज पुन,रईस अहमद,वीरेंद्र थापा,माधो सिंह,राजवीर सिंह चौहान,भगवान सिंह लोधी,चंदर बोरा,चतर सिंह बोरा, नरेंद्र सिंह बोरा,खड़क सिंह बोरा,राम सिंह बोरा, राजकुमार,राधा देवी,माधवी देवी,सुशील कुमार,सुषमा,सविता,गोविंदी,गीता,मेहर सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button