Blog

नगर और गांवों में धधके रावण, गूंजा विजयदशमी का परचम।

मिल बाजार वर्मा कॉलोनी, प्रेम नगर, कुड़कावाला और छिदम्मीवाला में बच्चों ने रावण के पुतले जलाकर दी बुराई को शिकस्त ।

खबर को सुनें

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
विजयदशमी का पर्व डोईवाला के नगर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाया गया। वर्मा कॉलोनी मिल बाजार, प्रेम नगर बाजार, कुड़कावाला और छिदम्मीवाला सहित विभिन्न जगहों पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक रावण के पुतले तैयार कर दहन किए। आतिशबाजी और जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा।

शाम ढलते ही गली-मोहल्लों में दशहरे का उत्सव चरम पर पहुंच गया। छोटे-बड़े सभी ने मिलकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आतिशबाजी के साथ रावण दहन के दृश्य देखने को उमड़ी भीड़ ने विजयदशमी पर्व को यादगार बना दिया। हर क्षेत्र में परंपरा और उत्साह का संगम देखने को मिला।

पूर्व सभासद विमला वर्मा ने कहा कि बच्चों ने परंपरा को जीवंत रखते हुए बुराई के अंत और अच्छाई की जीत का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि विजयदशमी हमें जीवन में सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

वार्ड 18 की सभासद सुनीता सैनी ने कहा कि बच्चों का उत्साह यह दर्शाता है कि आने वाली पीढ़ी भी हमारी संस्कृति और परंपराओं को पूरी निष्ठा से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि दशहरा हमें सिखाता है कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो, उसका अंत निश्चित है।
प्रेमनगर बाजार निवासी अनीता गुप्ता ने कहा कि इस बार बच्चों ने जिस जोश के साथ रावण दहन किया, उससे पूरा मोहल्ला उत्सव में डूब गया। वहीं मिल बाजार वर्मा कॉलोनी की आरती वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल परंपरा को जीवित रखते हैं बल्कि बच्चों में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की गहरी छाप छोड़ते हैं। इस मौके पर पूर्व सभासद राजेंद्र वर्मा, आरती वर्मा, शिवाय वर्मा, अर्पित वर्मा,सुदेश वर्मा,आराधना वर्मा, ऋषभ वर्मा, नैना वर्मा, उर्मिला वर्मा, माधुरी वर्मा, माही देवी, माया वर्मा,गंगा वर्मा, आकाश वर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button