आउटसोर्स वन कर्मचारियों को उपनल की भांति नियमितीकरण करने की मांग।
एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तडियाल को सोपा ज्ञापन।

संपर्क करे। 9456 170439
डोईवाला(राजेंद्र वर्मा):
आउटसोर्स सहायक वन कर्मचारी एसोसिएशन देहरादून के प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तडियाल से ऋषिकेश कार्यालय में मिला। उन्होंने राजाजी टाइगर रिजर्व में कार्यरत समस्त आउटसोर्स वन कर्मचारियो एवं उत्तराखंड वन विभाग में कार्यरत समस्त आउटसोर्स वन कर्मचारियों को भी उपनल की भांति नियमितीकरण किए जाने के लिए ज्ञापन सोपा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि वन विभाग में आउटसोर्स वन कर्मचारी के रूप में विगत 10 15 वर्षों से बहुत ही कम वेतन में विकट परिस्थितियों में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं। उपनल कर्मचारी की भांति ही आउटसोर्स वन कर्मचारी भी वन विभाग में वन्यजीवों एवं वन संपदा की सुरक्षा का निर्वहन कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष राजेंद्र तडियाल द्वारा आउटसोर्स वन कर्मचारी के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से आउटसोर्स वन कर्मचारियो के हितों के लिए उनसे वार्ता करेंगे और आउटसोर्स वन कर्मचारियों को उपनल की भांति नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनाये जाने में सम्मिलित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान, शमशाद, बलवंत सिंह, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे। Verma doi