होली और ईद-उल -फितर पर शांति बनाए रखने के लिए डोईवाला कोतवाली में हुई बैठक
आपसी भाई चारे से झलकती है सामाजिकता।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
अगामी होली व ईद-उल-फितर पर्व के देखते हुए क्षेत्र में शांति और सौंदर्य बनाए रखने के उद्देश्य से डोईवाला कोतवाली में एक बैठक आयोजित की गई। कोतवाली प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बैठक में विभिन्न समुदाय के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कोतवाली प्रभारी ने सभी उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति का भी कर्तव्य है! कहां कि होली और ईद- उल -फितर दोनों ही प्रेम, सद्भाव और भाईचारे के प्रतीक है! इसलिए सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन पर्वों को शांतिपूर्वक और खुशी के साथ मनाया जाए।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कुछ और सामाजिक तत्व त्योहारों के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। इस पर कोतवाल प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की अफवाहें फैलाने या शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि यदि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस दौरान बैठक में व्यापार मंडल महामंत्री सुबोध जिंदल, सभासद ईश्वर रोथान,सभासद गौरव मल्होत्रा, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, शक्तिपीठ मंदिर अध्यक्ष गगन नारंग, मनीष नारंग, हाजी मीर हसन, अब्दुल कादिर,सभासद अमित कुमार, मनीष नारंग, इंद्रेश अरोड़ा सुरेंद्र कक्कड़, दिनेश कक्कड़, राजकुमार राज, चंद्रमपाल आदि मौजूद रहे!