Blog

बच्चे आनंदपूर्ण वातावरण में रोचक गतिविधियों के माध्यम से सीखते है अनेक नई चीजें। कटियार

विद्यालयों में बहुभाषिता एवं विविधताओं को मध्यनजर ग्रीष्मावकाश में एक सप्ताह के "भारतीय भाषा समर कैम्प" का शुभारंभ।

खबर को सुनें

डोईवाला 28 मई (राजेंद्र वर्मा):
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यालयों में बहुभाषिता एवं विविधताओं को मध्यनजर ग्रीष्मावकाश में एक सप्ताह के “भारतीय भाषा समर कैम्प” का शुभारंभ किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को आनंददायी गतिविधियों एवं क्रियाकलापों के माध्यम से उत्तराखंड राज्य की भाषाओं (हिन्दी को छोड़कर) संस्कृत एवं अंग्रेजी के साथ ही प्रदेश की आंचलिक भाषाओं/बोलियां गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी आदि के बारे में सामान्य वार्तालाप की जानकारी प्रदान की जायेगी।

आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में “भारतीय भाषा समर कैम्प” का शुभारंभ वरिष्ठ साहित्यकार, लेखिका एवं कवियत्री प्रतिभा कटियार, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने इस एक सप्ताह के “भारतीय भाषा समर कैम्प’ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 में एक से अधिक भाषाओं को सीखने की अनुशंसा को ध्यान में रखते हुये विभागीय निर्देशों के अनुपालन में इस समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में आयोजित इस समर कैम्प में संस्कृत, अंग्रेजी तथा गढ़वाली भाषा में सामान्य वार्तालाप की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक दिवस के लिये निर्धारित विभिन्न गतिविधियों जैसे देशभक्ति नारे एवं गीत, यातायात के नियमों की जानकारी, अपणी दुकान, राज्य के पारंपरिक व्यंजनों, देश भक्ति पर आधारित लघु फिल्में, राज्य के भौगोलिक मानचित्र की जानकारी के साथ ही योग, स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य, आर्ट एंड क्राफ्ट पर विभिन्न विशेषज्ञों को आमंत्रित कर इन विषयों पर भी जानकारी प्रदान की जायेगी। वरिष्ठ साहित्यकार, लेखिका एवं कवियत्री प्रतिभा कटियार ने अपने संबोधन में कहा कि समर कैंप में बच्चे आनंदपूर्ण वातावरण में रोचक गतिविधियों के माध्यम से अनेक नई चीजें सीखते हैं। उन्होंने समर कैम्प की सफलता के लिये विद्यालय परिवार को शुभकामनायें प्रदान कीं। समर कैम्प के प्रथम दिन छात्रों ने उत्तराखण्ड की सरस्वती वंदना “दैण होई जाई माँ सरस्वती…” तथा गढ़वाली स्वागत गीत “आवा श्रीमान, आवा भगवानों…” सीखा, साथ ही डिटॉल स्कूल हाईजीन एजुकेशन प्रोग्राम के जिला प्रमुख प्रकाश नेगी ने रोचक गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर जानकारी दी।
इसी बीच प्रमुख वित्तीय सलाहकार खेमा नंद रतूड़ी अपनी पत्नी प्रियंका रतूड़ी तथा मित्र दीपक अग्रवाल एवं उनकी पत्नी सरिता अग्रवाल के साथ विद्यालय में उपस्थित हुये और उन्होंने समर कैम्प के दौरान पूरे एक सप्ताह के लिये छात्र-छात्राओं के रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का समर्पण सराहनीय है और उनके प्रयासों से ही प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में उत्कृष्ट स्तर की सुविधायें छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
आज समर कैम्प में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, वरिष्ठ साहित्यकार प्रतिभा कटियार, प्रमुख वित्तीय सलाहकार खेमा नंद रतूड़ी उनकी पत्नी प्रियंका रतूड़ी, समाजसेवी दीपक अग्रवाल उनकी पत्नी सरिता अग्रवाल, डिटॉल स्कूल हाईजीन एजुकेशन प्रोग्राम के जिला प्रमुख प्रकाश नेगी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी, सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेन्द्र उनियाल, भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा तथा 50 छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button