Doiwala newsUncategorizedदेश-विदेशशिक्षा

बच्चों के निर्माण में वातावरण की अहम भूमिका। डॉ निशंक

छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति से मचाया धमाल।

खबर को सुनें

डोईवाला २8 अक्तूबर (राजेंद्र): रेडिएंट पब्लिक स्कूल प्रेम नगर बाजार में 12वां वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति से धमाल मचाया। छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड की विरासत संस्कृति पर एक बढ़कर प्रस्तुति पेश कर दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं पूर्व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने देशभक्ति,नारी शक्ति,राजस्थानी, गढ़वाली, हिमाचली,नेपाली, पंजाबी नृत्य और शिक्षा से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि डॉ रमेश कुमार पोखरियाल निशंक ने रोशनी के त्योहार दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबको अपने आसपास रहने वाले लोगों को उनके बच्चों की शिक्षा के लिए जागरूक करना चाहिए ताकि हमारे देश में कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रह जाए। शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है ऐसे में नौनिहाल शिक्षा के विकास के लिए नींव की भांति कार्य करते हैं और साथ ही आसपास के वातावरण बच्चों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। विशिष्ट अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गेरोला और संयुक्त आयुक्त कर विभाग देहरादून के अमरपाल सिंह ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ, ही रचनात्मक कार्य में प्रतिभा करने के लिए आगे आने को कहा! कहां कि बच्चों की शिक्षा में अभिभावक योगदान नहीं बल्कि त्याग करते हैं अपना समर्पण करते हैं एक अच्छा अभिभावक वही है जो अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से बच्चों के लिए समय निकले। कहां कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में ईमानदारी,सत्य, निष्ठा, परिश्रम शीलता, विनम्रता, शालीनता का विकास होना चाहिए। स्कूल प्रबंधक एडवोकेट रामेश्वर लोधी ने कहां कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए और सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया और कहां कि स्कूल 14 वर्षों से दिन प्रतिदिन उन्नति कर रहा है। प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट को पढ़कर सुनाई। इस मौक पर पूर्व राज्य मंत्री अरुण कुमार सूद, पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली,भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, विनय कंडवाल,गीता सावन, मीना नैथानी,मंजू नेगी, रीना चौहान, सुषमा चौधरी,पूनम तोमर, कृष्णा ताड़ियाल, सुशील वर्मा, विक्रम सिंह,उषा कोठारी,आशा कोठारी, विक्रम नेगी, पुरुषोत्तम डोभाल, तेरसम सिंह, भजन सिंह,कौशांबी बहुगुणा, सुनीता बलोदी, सुष्मिता थापा, उत्तम राजपूत के अलावा अभिभावकगण और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button