डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
बाबा मोहित दरबार माजरी में चार दिवसीय शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन कथा व्यास प्रदीप गोस्वामी महाराज ने कहा कि भगवान शिव की आराधना करने वाला भक्ति कभी दुखी नहीं रहता। भगवान भोलेनाथ हर भक्त की सुनते हैं भोले की भक्ति में ही शक्ति होती है। शिव महापुराण कथा का श्रवण पूरे श्रद्धा,भाव और शिवजी का ध्यान करने से हर व्यक्ति को पूर्ण फल की प्राप्ति होती है! भगवान भोलेनाथ कभी भी किसी भी मनुष्य की जिंदगी का पैसा पलट सकते हैं, बस भक्तों को भगवान भोलेनाथ पर विश्वास करना चाहिए और उनकी प्रतिदिन आराधना करनी चाहिए। शादी यह भी माना जाता कि इस कथा को सुनने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। Oplus_131072
कथा से पूर्व समिति के अध्यक्ष मोहित वर्मा और कथा व्यास प्रदीप गोस्वामी महाराज ने भोलेनाथ भगवान का विधिवत पूजा अर्चना कर बेलपत्र चढ़ाकर रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार लोकसभा के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाबा मोहित दरबार में माथा टेका और देश और प्रदेश में सुख समृद्धि बनी रहे की कामना की। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर दरबार बाबा मोहित रेशम माजरी के अध्यक्ष मोहित वर्मा, सचिव चतर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, आदित्य जौहर, कमल अरोड़ा, कमल राजपूत, सौरभ जोशी, साहिल पंडित, किशन नेगी, अभय वर्मा, नीरज चौधरी, चिंटू, सुनील, वीरेंद्र चौधरी, हंसराज बडोनी, सागर राणा, मनजीत सिंह, एड्वोकेट अजय कुमार, वंदना जोशी, सरिता चौधरी, मनजीत कौर, नेहा, मोनिका, राजू वर्मा,आकाश वर्मा,अमन कुमार, विनय सूर्यवंशी आदि श्रद्धालु मौजूद थे। verma doi