हिमालयीय आयुर्वेदिक (पीजी) मेडिकल कॉलेज के तीन छात्रों को गोल्ड मैडल।
छात्रों ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर संस्थान को किया गौरवान्वित।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून के द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज, हरिद्वार में किया गया। इस अवसर पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर के मेधावी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं माननीय राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह जी (से.नि.) द्वारा गोल्ड मैडल। एवं उपाधि प्रदान की गई। इस प्रतिष्ठित अवसर पर हिमालयीय आयुर्वेदिक (पीजी) मेडिकल कॉलेज, डोईवाला, देहरादून के तीन छात्रों ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया जिसमें बीएएमएस (बैच 2017) की टॉपर छात्रा हिमाद्री रुहेला, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में क्रिया शरीर विषय में निवेदिता गिरी एवं पंचकर्म विषय में रूपाली पुरोहित को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी मेधावी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार भारद्वाज एवं प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार झा आदि उपस्थित रहे। verma doi