ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गई झुग्गी झोपड़ियां को तहसील प्रशासन ने किया ध्वस्त।
क्षेत्र में अवैध कब्जे करने वाले भू माफियाओं पर भी हो कार्यवाही। ग्रामीण

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): डोईवाला तहसील के अंतर्गत माजरीग्रांट ग्राम पंचायत के शेरगढ़ के शिव कालोनी में ग्राम सभा की भूमि पर दर्जनभर लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर बनाई गई झुग्गी झोपड़ी को तहसील प्रशासन ने जे सीबी चलाकर तहस नहस कर दिया। इससे अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया। वीरवार को तहसील प्रशासन को सूचना मिली कि माजरीग्रांट ग्राम पंचायत के शेरगढ़ के शिव कालोनी में ग्राम सभा की भूमि पर दर्जनभर लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर झुग्गी झोपड़ी बना ली है। तहसील प्रशासन की टीम जे सी बी लेकर मौके पहुंची। ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गई आधा दर्जन भर झुग्गी झोपड़ियां को जेसीबी से तहस नहस कर दिया। जुग्गी झोपड़ी तोड़ते समय दर्जनों महिलाओ ने मौके पर पहुंच कर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भू माफियाओं ने अवैध कब्जे कर रखे हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है और जिनके पास अपने सर छुपाने के लिए घर नहीं होते वह लोग अगर कहीं अपनी झुग्गी झोपड़ी डाल देते हैं तो तहसील प्रशासन उन्हें तोड़ देता है और लोगों को बेघर कर देते हैं। तहसीलदार सोहन सिंह ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत जहां कहीं भी किसी के द्वारा ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया हैं उन कब्जों को तहसील प्रशासन की टीम एक अभियान चलाकर अवैध कब्जे खाली करावेगी। इस मौके पर तहसील प्रशासन टीम के साथ पुलिस भी मौजूद थी। verma