भाजपा ने कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में कमर कसने का किया आह्वान।
केंद्र सरकार एवं प्रदेश की लोक जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाए कार्यकर्ता। गैरोला

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): सरस्वती विद्या मंदिर डोईवाला के सभागार में कार्यकर्ताओं की आगामी निकाय चुनाव के सापेक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा कि आगामी समय में होने वाले निकाय चुनाव के दृष्टिगत सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कमर कसकर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बूथ प्रवास करते केंद्र सरकार एवं प्रदेश की लोक जन कल्याणकारी योजनाओं को घर तक पहुंचाने का काम करें।
जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा और चुनाव प्रभारी शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास कार्य एवं गरीब उत्थान के लिए काम कर रही है प्रदेश की जनता ने जिस प्रकार केदारनाथ उपचुनाव में अपना आशीर्वाद देकर धामी सरकार के विकास कार्यों एवं प्रधानमंत्री मोदी के विजन पर मोहर लगाई है, इस बात को साबित करता है की डबल इंजन की सरकार अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचकर मुख्य धारा से जोंड़ने का काम कर रही है।