विद्यालय परिवार ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनका भावपूर्ण स्मरण।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती के अवसर पर नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में विद्यालय परिवार ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनका भावपूर्ण स्मरण किया । छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, मुख्य आकर्षण छात्र-छात्राओं द्वारा मंचित रामायण पर आधारित लघु नाटिका रही रावण के पुतले का दहन भी किया गया। गुरुवार को विजयदशमी पर्व एवं गांधी जयंती एक साथ मनाई गई। छात्रा शालू ने गांधी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। गिरजा यादव ने राष्ट्र निर्माण में लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदान का स्मरण कराया । लघु नाटिका रामायण में पात्र बने छात्र-छात्राओं ने अपने अभिनय की छाप छोड़ने के साथ रामायण के दर्शन को भी पहुंचने का काम किया। आर्यन, अभिषेक, रिया ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता का रूप धारा। प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने कहा कि महापुरुषों का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का कार्य करता है। वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, अश्वनी गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अवसर पर भुवनेश वर्मा ओमप्रकाश काला, विवेक बधानी, रत्नेश द्विवेदी, राधा गुप्ता, पूजा जोशी, तेजवीर सिंह, मयंक शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।



