योग निरोगी जीवन का है मूल मंत्र। डोबरियाल

डोईवाला 21 जून (राजेंद्र वर्मा):
पब्लिक इंटर कॉलेज में 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेटो ने विभिन्न योग मुद्राओं को सीखकर उन्हें अपने जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया। शनिवार को विद्यालय में राजकीय इंटर कॉलेज रानी पोखरी, पब्लिक इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटो को योगाचार्य विकास गुप्ता ने विभिन्न योगासनों के माध्यम से स्वस्थ रहने के उपाय बताएं उन्होंने कपालभाति, भ्रामरी, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार क्रिया को कराकर योग की महता से अवगत कराया। प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने कहा कि योग निरोगी जीवन का मूल मंत्र है । योगाचार्य विकास गुप्ता को विद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी आलोक जोशी, रत्नेश कुमार, अश्विनी गुप्ता, सुदेश सहगल, आशुतोष डबराल, दीपक पाल रोहित चौहान, के अलावा समीर, अंजलि थापा, पुष्पा, चाहत, निहारिका, मनन, कृष्णा आदि एनसीसी कैडेट भी मौजूद रहे ।
Verma doi