राधिका सक्सेना, विनय राठौर को मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया।

डोईवाला 11 फरवरी (राजेंद्र):
पब्लिक इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षार्थियों के विदाई समारोह में राधिका सक्सेना, विनय राठौर को मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। वक्ताओं ने परीक्षार्थियों के सफल जीवन की कामना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। मंगलवार को विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कैटवॉक का भी आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि परीक्षाओं को सहज रूप से लेना चाहिए बेहतर तैयारी परिणाम भी सुखद लेकर आती है ,उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही। छात्र समीर खान, निखिल, शब्बीर ने अपने विचारों को व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, अश्विनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला, रत्नेश द्विवेदी, अवधेश सेमवाल, सुदेश सहगल, पूजा जोशी, किरण बिष्ट, विवेक बधानी, तेजवीर सिंह के अलावा माही, इकरा, अदिति, श्रुति, वाणी, समीप, हर्षित, मुदस्सिर, जैस्मिन, मधु, विद्या, प्रियंका आदि तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे । Verma doi