Blogउत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजन

रामभक्ति में डूबा अठुरवाला, रामलीला के शुभारंभ पर श्री राम भक्तों में देखने को मिला उल्लास।

पहले दिन मंचित हुई श्रवण लीला, कैलाश पर्वत प्रसंग और श्रीराम जन्म की अद्भुत झांकी।

खबर को सुनें

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
अठुरवाला सांस्कृतिक मंच समिति द्वारा आयोजित वार्षिक रामलीला का शुभारंभ शुक्रवार रात्रि भक्तिभाव और उल्लास के वातावरण में हुआ। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल तथा प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य गुरु रमेश सेमवाल , पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, मंच के अध्यक्ष पुरुषोत्तम डोभाल, महासचिव करतार नेगी, निदेशक ममता कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि रामलीला भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जो समाज को सत्य और मर्यादा का मार्ग दिखाती है।

प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने कहा कि रामायण केवल कथा नहीं, बल्कि जीवन जीने की प्रेरणा देने वाला ग्रंथ है।

पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि रामलीला समाज में आदर्श जीवन और मर्यादा का संदेश फैलाने का माध्यम है।

मंच के अध्यक्ष पुरुषोत्तम डोभाल एवं महासचिव करतार नेगी ने कहा कि अठुरवाला की रामलीला सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपरा की सशक्त मिसाल है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस की लीला में श्रवण कुमार लीला, रावण द्वारा कैलाश पर्वत उठाने का प्रसंग, और भगवान श्रीराम जन्म का मंचन किया गया। स्थानीय कलाकारों के सजीव अभिनय और संगीतकार चतर सिंह के मधुर संगीत ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर श्री रामलीला मंचन की निदेशक ममता कुंवर, सचिव यशवंत गुसाईं, कोषाध्यक्ष रणजीत गुसाईं,, उपाध्यक्ष वीरेंद्र नेगी, सभासद ईश्वर सिंह रोथान, सुरेश सैनी, कुलदीप शाही, डबल सिंह भंडारी, राजेश कुंवर, केंद्रपाल तोपवाल, राकेश चोहान, कमल राणा, सुमेर नेगी, विनोद कोठियाल, दीपक नेगी, संरक्षक वेताल सिंह, रामलाल डोभाल, गुलाब सिंह रावत, जगत सिंह असवाल, शूरवीर रावत, सुरेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button