एक साल में ढहा सपना, जाखन नदी ने छीना मोनिका चौहान का घर।
पीड़ित परिवार के साथ जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों के साथ शासन प्रशासन ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
जाखन नदी की तेज धारा ने पालिका क्षेत्र के सुनार गांव चौक नंबर 6 के किनारे तबाही मचा दी। यहां रहने वाली मोनिका चौहान का लगभग पूरा मकान ढह गया। दुखद पहलू यह है कि यह मकान उन्होंने सिर्फ एक साल पहले ही बनाया था, मगर आपदा की मार ने मेहनत से खड़ा किया सपना मलबे में बदल दिया।

दो दिन पहले सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार की व्यथा सुनी और जिला प्रशासन को तुरंत राहत सामग्री व मुआवजा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सांसद ने भरोसा दिलाया कि सरकार आपदा पीड़ितों की मदद में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।
उप जिलाधिकारी अर्पणा ढ़ोदियाल ने मोनिका चौहान को आश्वासन दिया कि आपदा से हुई मकान की पूर्ण छती का मुआवजा दिलाया जाएगा। इनकी हर संभव मदद की जाएगी।
ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी जाएगी और हर संभव सहयोग पीड़ित परिवार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही सहयोग शुरू करते हुए पीड़ित परिवार की मदद भी की।
सभासद प्रदीप नेगी, ईश्वर रोथान ने भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में मोनिका चौहान और परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।
ग्राम प्रधान गुरजीत सिंह लाडी, समाजसेवी हरीश कुमाई ने कहा कि जाखन नदी के किनारों पर तुरंत पुख्ता सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह की त्रासदी का सामना न करना पड़े।
भावुक मोनिका चौहान ने कहा कि आज के समय में भी जब लोग बिना कहे मदद को आगे बढ़ाते हैं, यह हमारे लिए बहुत बड़ी हिम्मत की बात है। मैं सभी सहयोगियों का दिल से धन्यवाद करती हूं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जाखन नदी का पानी लगातार जमीनों का कटान कर रही है,लोगों की काफी जमीन पानी में बह गई है। क्षेत्र के अन्य मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं। यदि समय रहते स्थायी रोकथाम के कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में और परिवार बेघर हो सकते हैं।



