राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ विधिवत उद्घाटन।
राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के मार्ग को करती है प्रशस्त।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा)
पब्लिक इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विधिवत उद्घाटन हुआ, वक्ताओं ने कहा कि स्वयंसेवियों को शिविर में मिले ज्ञान को अपने व्यक्तित्व को बेहतर बनाने और लक्ष्य को पाने में लगाना चाहिए। शनिवार को रेलवे रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन स्वागत गीत और गढ़वाली, कुमाऊनी नृत्य के साथ हुआ। विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि एनएसएस का ध्येय वाक्य सामाजिक भाव को सीखाने का कार्य करता है, जब हम स्वयं से पहले समाज के भले का विचार मन में लाते हैं उसी दिन एक अच्छे इंसान बनने की शुरुआत हो जाती है।