लच्छीवाला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने की मांग को लेकर कांग्रेस 28 मार्च को एन एचएआई कार्यालय पर करेगी प्रदर्शन।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): कांग्रेस पार्टी ने पत्रकार से वार्ता करते हुए ऐलान किया की देहरादून हरिद्वार हाईवे पर स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने की मांग को लेकर 28 मार्च को देहरादून बसंत विहार स्थित एन एचएआई के कार्यालय पर टोल प्लाजा के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि वर्तमान में जिस स्थान पर टोल प्लाजा स्थापित किया गया है वह स्थान उतार पर स्थित है जहां पर तेज गति से चलने वाले भारी वाहन अपना नियंत्रण खो देते हैं जिसके चलते अक्सर बेगुनाह लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ता है। भविष्य में इस प्रकार के हादसों से बचा जा सके इसके लिए टोल प्लाजा को अन्यत्र स्थान्तरित किया जाना अति आवश्यक है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नियमानुसार भी उक्त टोल प्लाजा नियमों के विरूद्ध बनाया गया है क्योंकि एक टोल प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा की दूरी कम से कम 60 कि.मी. होनी चाहिए परन्तु इसकी दूरी मात्र 30 कि.मी. है जबकि केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री द्वारा 20 कि.मी. की दूरी के मानक निर्धारित करने की बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीते 24 मार्च को प्लाजा पर हुए भीषण सड़क हादसा हुआ मानवजनित भीषण एवं दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगे को समय कात पत्पित होना पड़ा है। दुर्घटना के दौरान टोल प्लाजा पर ना तो एंबुलेंस मौजूद थी और ना ही हाइड्रा मौजूद थी टोल प्लाजा पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला हमेशा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी टोल प्लाजा पर दर्जनों दुर्घटनाएं घट चुकी हैं। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, अश्वनी बहुगुणा, रणजीत सिंह बॉबी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। verma doi