पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के लिए अधिवक्ताओं ने की शौक सभा।

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के अधिवक्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के लिए की शौक सभा का आयोजन किया।
परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के अधिवक्ताओं ने पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निन्दा करते हुए 12 बजे से कार्य से विरत रहे ओर उनके लिए शौक सभा भी की गई। बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा के कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला कड़ी निन्दा करती है और दोषियों की पहचान कर उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले सभी मृतकों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कश्मीर के अंदर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए जाए और सुरक्षा कर्मियों को चप्पे चप्पे पर तैनात किया जाए।
इस मौके पर अधिवक्ता अशरफ़ अली अतुल कुमार महेश लोधी साकिर हुसैन मुहम्मद ज़ुबैर वरुण शर्मा आशीष भट्ट अनुज बर्शवाल आदि मौजूद रहे। Verma doi