Blog

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 कमजोर वर्ग और मुस्लिम महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करने में होगा सहायक साबित। डॉ निशंक

डोईवाला में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की कार्यशाला आयोजित।

खबर को सुनें

डोईवाला 6 मई (राजेंद्र वर्मा):
वक्फ सुधार जनजागरण अभियान को लेकर मंगलवार को प्रेमनगर बाजार रेडिएंट पब्लिक स्कूल में जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, राज्य मंत्री सुभाष बर्थवाल, जिला प्रभारी विनय गोयल ने महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 कमजोर वर्ग और मुस्लिम महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करने में सहायक साबित होगा, यह विधेयक विरासत एवं व्यक्तिगत संपत्तियों के अधिकारों की सुरक्षा करेगा। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष का एजेंडा नकारात्मक प्रचार से लोगों को भ्रमित करने का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है।

Oplus_16908288
क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास 08 लाख एकड़ की संपत्ति है जिसकी अनुमानित लागत 10 लाख करोड़ से भी ज्यादा है। कहां कि कांग्रेस और विपक्ष के लोग अल्पसंख्यक में भय पैदा करके उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते आए हैं। इसी कारण वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 बनाया गया है, जिससे वक्फ को सुव्यवस्थित किया जा सके। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स कहां कि वक्फ के नाम पर आज तक गरीबों को छला गया है। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसमें संशोधन कर इसे पारदर्शी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हजारों एकड़ मे वक्फ के नाम पर अवैध रूप से कब्जा जमा कर बैठे लोगों को यह संशोधन बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि गांव गांव जाकर वक्फ बोर्ड सुधार के लिए लोगों को जागरूक करेंगे और उसे सुझाव भी लेंगे,कहां कि इस कानून के तहत मुसलमान को विशेषाधिकार देने के साथ ही उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा को सुनिश्चित करने पर महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।

कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद

जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, संयोजक दिनेश सती सहसंयोजक सतीश सिंह, इस्लाम अहमद जयंत शर्मा, जिला प्रभारी विनय गोयल, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि भट्ट, राज्यमंत्री सुभाष बर्थवाल,पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, डॉ वंदना स्वामी, जिला मंत्री उषा कोठारी,मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सतीश सिंह, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य परविंदर सिंह बाउ, हाजी अफजल अली, करन बोहरा, संतोषी बहुगुणा, दिगंबर सिंह नेगी, सुभाष भट्ट, अरुण शर्मा रश्मि देवी, अशोक पवार आशीष राणा संदीप कुमार, तरसेम सिंह विक्रम सिंह, अब्दुल कादिर, मोहम्मद हनीफ, इलियास अली, रविंद्र पाल पुष्पा भारद्वाज, योगी पवार, नरेंद्र रावत, बालम सिंह सिंह, माया अधिकारी, कृष्णा तड़ियाल, पूनम तोमर, विशाल छेत्री, संजीव लोधी, प्रकाश कोठारी, सभासद विनीत राजपूत, अवतार सिंह सैनी सुनीता सैनी, वर्षा वर्मा अल्पना प्रजापति, सुनीता नौटियाल, राममूर्ति, गुड्डू मिश्रा, हिमांशु राणा,प्रदीप नेगी, मनीष छेत्री, अंकित काला, राकेश बिष्ट, रीना छेत्री, मुकेश नेगी, सुरेश जुयाल,किशन रावत, मंमगाई, टीकम सिंह रावत, शालिनी रावत, सुनीता नौटियाल, सोनिया बिष्ट, रेखा बिंजोला, अरमान, सचिन छेत्री, राहुल नेगी, शैलेश भट्ट, बीएस राणा, राम सिंह कुमाई आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button